देश में पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर काफ़ी फ़ेक वीडियो और तस्वीरें अलग-अगल तरह के झूठे दावों के साथ वायरल हो रहीं हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें, एक मीटिंग में बैठे दो नेता एक दूसरे के साथ मार-पीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, काफ़ी वायरल हो रहा है.
वीडियो को अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. एक दावे के अनुसार कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे पर नेता आपस में जूतों से मार-पीट कर रहे हैं. वहीं दूसरे दावे के अनुसार राजस्थान में टिकट वितरण के बाद भाजपा के नेता एक दूसरे को मार रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो मार्च 2019 का है, जब बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए थे. इसका नबंवर में राजस्थान मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से कोई लेना देना नहीं है.
ग़ौरतलब है कि इस साल 7 से 30 नवंबर तक मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार अभियान में भी लगी हुई हैं. उसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.
पंजाब कांग्रेस सेवादल की सोशल मीडिया कोर्डिनेटर साक्षी ने वीडियो को बीजेपी से जोड़कर X पर लिखा, "अभी तो ये अंगड़ाई है आगे बहुत पिटाई है #BJP #MPElection2023"
चंदन मिश्रा नाम के एक वैरिफाइड X यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कांग्रेस में टिकट की जगह जूते बंट रहे हैं। 😂😂
फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "क्या सच में राजस्थान में टिकट वितरण के बाद भाजपा के नेता एक दूसरे को मार रहे हैं?"
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो मार्च 2019 का है, जब बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए थे. इसका नबंवर में राजस्थान मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से कोई लेना देना नहीं है.
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एबीपी न्यूज़ का 06 मार्च 2019 का एक न्यूज़ वीडियो मिला, जिसमें 1 मिनट 27 सेकण्ड से 01 मिनट 40 सेकण्ड के बीच में इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में जिला कार्य योजना समिति की बैठक में शिलापट्ट में नाम नहीं होने की वजह से बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी के ही विधायक राकेश सिंह में जमकर मारपीट हो गई थी.
हमने सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया तो हमें अमर उजाला की 07 मार्च 2019 की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली, जिसमें बताया गया कि यूपी के संतकबीरनगर में हुए मारपीट वाले प्रकरण में तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह को नोटिस जारी कर लखनऊ तलब किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार की शाम जिला योजना समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने ही खलीलाबाद (संतकबीरनगर) के सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखने की बात पर आपस में भिड़ गए थे.
हमें TV9 Bharatvarsh के यूट्यूब चैनल पर 13 मार्च 2019 को अपलोड किया गया, शरद त्रिपाठी का एक इंटरव्यू मिला, जिसमें शरद त्रिपाठी इस प्रकरण के बारे में बता रहे हैं.