HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी ने रूस में भारत का अपमान नहीं किया, वायरल ग्राफिक फर्जी है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि इसे एक ऑनलाइन फेक न्यूज जेनरेटर वेबसाइट Breakyourownnews.com की मदद से बनाया गया है.

By - Rohit Kumar | 10 July 2024 3:39 PM IST

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक टीवी न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल है. इसमें लिखा है-  Breaking News Modi insults India. यूजर्स इसे शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने विदेश में भारत का अपमान किया है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फेक है. इसे एक ऑनलाइन फेक न्यूज जरनेरेटर वेबसाइट Breakyourownnews.com की मदद से बनाया गया है. 

गौरतलब है कि 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी 8 जुलाई 2024 को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की और मॉस्को में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. 

वायरल न्यूज ग्राफिक में ब्रेकिंग न्यूज के साथ लिखा है- MODI INSULTS INDIA (मोदी ने भारत का अपमान किया). इसके नीचे MODI DEFAMED INDIA ON FOREIGN SOIL. SHAMELESS! (मोदी ने विदेशी धरती पर भारत को बदनाम किया. बेशर्म!) लिखा है.

एक फेसबुक यूजर यह ग्राफिक पोस्ट करते हुए लिखा, 'विदेशी धरती पर देश का अपमान'.


(आर्काइव पोस्ट)

एक्स पर भी यह फर्जी ग्राफिक वायरल है. 

(आर्काइव पोस्ट)



फैक्ट चेक

हमने देखा कि वायरल ग्राफिक के राइट कॉर्नर पर Breakyourownnews.com का वॉटरमार्क है. हमने इस यूआरएल को चेक किया तो पाया कि यह एक फेक ब्रेकिंग न्यूज जेनरेटर वेबसाइट है. वेबसाइट पर बताया गया कि किसी भी तस्वीर के साथ एक हेडिंग देकर आप उसे लाइव फुटेज की तरह बना सकते हैं.  

यह वायरल ग्राफिक इसी वेबसाइट से बनाया गया है. वेबसाइट में कस्टम इमेज को अपलोड करने, हेडलाइन और टिकर का टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन है. हमने कुछ अलग-अलग फोटो के साथ हेडिंग और टिकर में कुछ टेक्स्ट लिखकर दिए. वेबसाइट ने दिए गए इनपुट के आधार पर वैसे ही फर्जी ग्राफिक तैयार कर दिए. 

इसके बाद हमने वायरल फर्जी ग्राफिक में प्रयोग की गई पीएम मोदी की तस्वीर के लिए इसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 9 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वह रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे. फर्जी ग्राफिक में प्रयोग की गई पीएम मोदी की तस्वीर इसी कार्यक्रम की है.



हमने Breakyourownnews.com वेबसाइट पर इसी वीडियो का एक स्क्रीनशॉट अपलोड किया और इसके बाद हेडिंग और टिकर के लिए भी वैसा ही इनपुट दिया, जैसा कि वायरल ग्राफिक में है. वेबसाइट ने वैसा ही एक और फर्जी ग्राफिक बनाकर तैयार कर दिया.  


हमने वेबसाइट पर पीएम मोदी के भाषण के दूसरे स्क्रीनशॉट के साथ एक अलग हेडलाइन और टिकर लिखा, इसने उसी इनपुट से एक और फर्जी ग्राफिक बना दिया. 


वेबसाइट पर एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है कि 'यह हास्य और मनोरंजन के लिए है. कृपया सतर्क रहें कि आप क्या बना रहे हैं और इसे किस तरह से शेयर किया जा सकता है. आपको ऐसी सामग्री बनाने से बचना चाहिए जो गैरकानूनी, मानहानिकारक या परेशानी पैदा कर देने वाली हो.'


Tags:

Related Stories