महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन हुआ. इस अवसर पर भारतीय वायुसेना ने संगम मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया. सोशल मीडिया पर अब इसी से जोड़कर एक असंबंधित तस्वीर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में तीन विमान मिलकर आकाश में त्रिशूल की आकृति बनाते दिख रहे हैं.
बूम ने इसकी पड़ताल की तो पाया कि वायरल तस्वीर पुरानी है और साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा महाकुंभ में वायुसेना के एयर शो के दौरान त्रिशूल फॉर्मेशन की भी ऐसी कोई तस्वीर नहीं है.
सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा इस तस्वीर को लाइव हिंदुस्तान और इंडिया न्यूज जैसे आउटलेट ने भी अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ एयर शो के दृश्यों के साथ-साथ इस तस्वीर को भी शेयर किया हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को एडिट कर तस्वीर को हटा दिया. एक्स पर बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने भी इसे शेयर करते हुए यही दावा किया है.
फेसबुक पर एक यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा, 'सुखोई 30 MKI विमानों ने महादेव के त्रिशूल की आकृति बनाकर किया महाकुंभ 2025 का समापन, जो भारतीय वायुसेना की क्षमता और कौशल का उत्कृष्ट उदाहरण है. त्रिशूल के आकार में गर्जना करते वायु सेना के विमान, आकाश में धर्म की शक्ति का प्रतीक बने.'
फैक्ट चेक: वायरल तस्वीर हाल की नहीं है
वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2019 और 2020 के कई फेसबुक और एक्स पोस्ट मिले. इसके अलावा कुछ पुरानी न्यूज रिपोर्ट्स में भी यह तस्वीर मौजूद थी, जिससे साफ था कि प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ के पहले से ही तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद है.
इस दौरान हमें Kirloskar Oil Engines Limited (KOEL) के फेसबुक पेज पर 4 मार्च 2019 की शेयर की गई यही तस्वीर मिली. इस पोस्ट में महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय वायुसेना को सलाम पेश करते हुए उन्हें 'महा' सेना कहकर संबोधित किया गया था.
स्कैन करने पर हमने पाया कि संभवतः KOEL द्वारा शेयर की गई इसी मूल तस्वीर को क्रॉप कर अभी वायरल किया जा रहा है. KOEL के पेज पर इस तरह के और भी डिजिटली क्रिएट किए गए पोस्टर देखे जा सकते हैं.
महाकुंभ में आयोजित एयर शो से नहीं है तस्वीर का कोई संबंध
हमने महाकुंभ में दिखाए गए एयर शो के विजुअल्स भी देखे पर उनमें वायरल तस्वीर से मेल खाता हुआ कोई दृश्य मौजूद नहीं था. इसके अलावा कहीं भी खबरों में वायुसेना द्वारा आसमान में त्रिशूल की आकृति बनाने का भी जिक्र नहीं किया गया.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश के अवस्थी ने भी महाकुंभ के समापन के अवसर पर आयोजित इस एयर शो के कुछ विजुअल्स शेयर किए हैं. इनमें भी वायरल दावे जैसा कोई दृश्य मौजूद नहीं है.
ऐसा होता है फाइटर प्लेन का त्रिशूल फॉर्मेशन
हमने दावे में बताए गए सुखोई 30 MKI विमानों द्वारा किए गए त्रिशूल फॉर्मेशन से संबंधित जांच की तो पाया कि वायुसेना विभिन्न मौकों पर ऐसे फॉर्मेशन करता आया है. हालांकि यह फॉर्मेशन वायरल तस्वीर जैसा नहीं बल्कि अलग होता है. यह भारतीय वायुसेना का एक ऐसा फॉर्मेशन है जिसमें फाइटर जेट्स त्रिशूल जैसी सरंचना बनाते हुए अलग-अलग दिशा में रुख करते हैं.