15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही है प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के चलते उत्तर प्रदेश में चलने वाली ट्रेन और बसों में क्षमता से अधिक भरे अभ्यर्थियों की तस्वीरें एवं विडियों सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. छात्र एवं अन्य लोग सरकार की अभ्यर्थियों के लिए उचित व्यवस्था न करने के लिए आलोचना करते हुए अनेक वीडियो शेयर कर रहे हैं.
ऐसा ही एक वीडियो जिसमें अनेक लोग तेजी से गुजरती ट्रेन के दरवाजे से लटके हुए दिख रहे हैं. लोग इस वीडियो को UP-PET की परीक्षा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने भी यूपी सरकार को कोसते हुए इस वीडियो को ट्वीट किया जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है जिसका UP-PET 2022 परीक्षा से कोई संबंध नहीं है.
नाना पाटेकर के 'फैन अकाउंट' से 'आदिपुरुष' फ़िल्म पर किया ट्वीट हुआ वायरल
ट्विटर पर कई वेरीफ़ाइड हैन्डल ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्टर कोमल निगम ने ट्वीट करते हुए लिखा,'दिल दहलाने वाला वीडियो...ऐसे खतरा लेकर एग्जाम देने जाना सही नहीं है लेकिन मजबूरी क्या नहीं करवा ले। सरकार कुछ इंतजाम कर देती तो नजारा कुछ और होता'
आर्काइव वर्ज़न यहाँ देखें.
न्यूज़ 24 चैनल ने भी UP-PET 2022 से जोड़ते हुए इस वीडियो के कुछ हिस्सों को ट्वीट किया है.
कई अन्य लोगों ने इस वीडियो को ट्वीट किया है जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो को ट्वीट करके डिलीट कर दिया. हम आर्काइव नहीं कर सके हालांकि हमारे पास एक अन्य यूज़र द्वारा लिया गया स्क्रीनशॉट है.
फ़ेसबुक पर भी यह वीडियो UP-PET 2022 परीक्षा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम जब इस वीडियो के संदर्भ में सोशल मीडिया खंगाल रहा था तो कई यूज़र्स ने कमेन्ट में इसे 2018 का बताया है. इससे हमें इसके पुराने होने का अंदेशा हुआ.
वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 27 फ़रवरी 2018 की एक यूट्यूब वीडियो मिली जिसे पटना का बाते गया है. वीडियो का शीर्षक 'ये नज़ारा केवल पटना में ही देखने को मिलेगा' था.
आगे और सर्च करने पर उत्तर प्रदेश सरकार का फ़ैक्ट चेक मिला जिसमें इस वीडियो को UP-PET 2022 परीक्षा से असंबंधित बताया गया है.
आगे नार्थ सेंट्रल रेलवे ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए उसे गलत बताया. रेलवे ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि प्रियंका वाड्रा गांधी द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो का UP-PET 2022 परीक्षा से कोई लेना देना है.
मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो UP-PET 2022 के लिए 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे लेकिन उनके रुकने या आवाजाही के लिए प्रशासन की ओर से उचित प्रबंध न होने के करण अफरा-तफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया. अभ्यर्थियों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और परीक्षा केंद्र दूर होने के करण कई लड़कियों की परीक्षा छूट गई.
नहीं, जानवर से टकराने के बाद नहीं क्षतिग्रस्त हुई जापान की बुलेट ट्रेन