HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भारत में वंदे भारत के दुर्घटनाग्रस्त होने के गलत दावे से वायरल है चिली का वीडियो

बूम ने पाया कि यह दुर्घटना चिली के सैन बर्नार्डो इलाके में हुई थी, जहां एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई थी.

By -  Srijit Das |

22 July 2024 1:06 PM GMT

सोशल मीडिया पर भारत में वंदे भारत और एक ट्रेन इंजन के बीच हुई टक्कर के झूठे दावे से रेल दुर्घटना का एक वीडियो वायरल है. बूम ने पाया कि यह इसी साल जून में चिली में हुए एक ट्रेन दुर्घटना का वीडियो है, जहां चिली के सैन बर्नार्डो में पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई थी.  

बीते दिनों उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन दुर्घटनाओं की खबरें आईं. इसी के संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर वायरल वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

पिछले साल, ओडिशा के बालासोर में एक भयानक रेल हादसा हुआ था, जिसमें तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई थीं. हादसे में करीब से 250 से ज्यादा जानें चली गईं. इस घटना के बाद से ही एंटी कोलिजन सिस्टम 'कवच' के क्रियान्वयन पर सवाल उठने लगे थे.    

चिली के इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वंदे भारत चढ़ी इंजन के ऊपर.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें सीएनएन चिली के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट मिला. पोस्ट में वायरल वीडियो से मेल खाती हुई इस ट्रेन दुर्घटना की कई तस्वीरें मौजूद थीं.

20 जून 2024 के इस पोस्ट में स्पेनिश भाषा में लिखा गया था कि चिली में एक मालगाड़ी और यात्री ट्रेन के बीच दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए . 

हमें इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की वेबसाइट पर भी घटना से संबंधित एक रिपोर्ट मिली. 21 जून 2024 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना तब हुई जब लगभग 1,346 मेट्रिक टन तांबा ले जा रही फेपासा ट्रेन चिली के सैन बर्नार्डो क्षेत्र में एक EFE ट्रेन से टकरा गई.

रिपोर्ट में स्थानीय अभियोजक पेड्रो अरवेना के हवाले से बताया गया कि "शुरुआती जांच में पता चला कि पैसेंजर ट्रेन का स्पीड ट्रायल हो रहा था तभी उसकी टक्कर फेपासा ट्रेन से हो गई." उन्होंने यह भी बताया कि "जिस ट्रेन का टेस्ट रन हो रहा था उसे दक्षिण से आ रही उस दूसरी मालगाड़ी के बारे में जानकारी नहीं थी."

एसोसिएटेड प्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस ट्रेन दुर्घटना को लेकर की गई वीडियो रिपोर्ट देखी जा सकती है. इसके अलावा, इन्होंने 20 जून 2024 को घटना के बाद चलाए गए बचाव अभियान की लाइव स्ट्रीमिंग भी की थी.

Full View

 

नीचे हमने वायरल वीडियो के विजुअल्स की तुलना एसोसिएटेड प्रेस के इस लाइव स्ट्रीम वीडियो से की. इसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में दिख रही दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनें चिली की हैं, भारत की नहीं.



Related Stories