HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

Tirupati: लड्डू विवाद में पाकिस्तानी कर्मचारियों की लिस्ट फर्जी दावे से वायरल

बूम ने पाया कि जिस ए.आर. फूड्स (AR Foods) के नाम पर दावा किया जा रहा है, वह इस्लामाबाद में स्थित है. इसका तिरुपति से कोई संबंध नहीं है.

By - Jagriti Trisha | 24 Sept 2024 9:10 AM GMT

सोशल मीडिया पर तिरुपति प्रसाद विवाद (Tirupati Laddu Controversy) से जोड़कर एक सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा गया कि तिरुपति में प्रसाद के लिए घी सप्लाई करने वाली फूड कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के अधिकारी मुस्लिम हैं.

बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल पोस्ट में मेंशन ए.आर. फूड्स (प्राइवेट) लिमिटेड (AR Foods PVT Ltd), पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की एक कंपनी है. इसका तिरुपति लड्डू विवाद से कोई संबंध नहीं है. 

तिरुपति मामले में शामिल कंपनी के सीईओ ने बूम से इसकी पुष्टि की उनकी कंपनी का पूरा नाम एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड है, ए.आर. फूड्स (प्राइवेट) लिमिटेड नहीं.

गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को एक लैब रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में प्रयोग होने वाले घी में जानवरों की चर्बी मिली हुई है. इसके बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई क्योंकि पूर्ववर्ती जगनमोहन रेड्डी की सरकार के दौरान कंपनी को घी सप्लाई करने का ठेका दिया गया था. इसके बाद सप्लायर कंपनी एआर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड सवालों के घेरे में आ गई.

वायरल पोस्ट में ए.आर. फूड्स (प्राइवेट) लिमिटेड नाम की कंपनी में काम करने वाले पांच मुस्लिम अधिकारियों के नाम का स्क्रीनशॉट है. इसके साथ सांप्रदायिक रंग देते हुए कहा जा रहा है कि ये तिरुपति प्रसाद मामले में सप्लायर कंपनी के टॉप मैनेजमेंट अधिकारी हैं.

एक्स पर दक्षिणपंथी यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'तिरुपति बालाजी में देसी घी की सप्लाई करने वाली तमिलनाडु की कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के नाम निम्नलिखित हैं.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी इस स्क्रीनशॉट के साथ ऐसे ही सांप्रदायिक दावे किए गए हैं.


फैक्ट चेक

वायरल लिस्ट पाकिस्तान की कंपनी की है

वायरल स्क्रीनशॉट में ए.आर. फूड्स (प्राइवेट) लिमिटेड के जिन कर्मचारियों के नाम और लिंक्डइन अकाउंट का स्क्रीनशॉट था, सभी पर उनका लोकेशन पाकिस्तान बताया गया था. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल दावा गलत है.

आगे हमने तिरुपति प्रसाद मामले में सप्लायर कंपनी के बारे सर्च किया. हमने पाया कि यह कंपनी तमिलनाडु के डिंडीगुल में स्थित एक फूड कंपनी है और राज मिल्क (Raaj Milk) के नाम से वेबसाइट चलाती है . एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी प्रोफाइल के अनुसार, एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड 1995 से दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का नाम राजशेखरन आर है. इनके अलावा सुरिया प्रभा आर और श्रीनिवासन एसआर कंपनी के डायरेक्टर पद पर तैनात हैं.



इसके अलावा हमने पाया कि पोस्ट में मेंशन कंपनी और तिरुपति प्रसाद मामले में संलिप्त कंपनी के नामों में अंतर है. हमने ए.आर. फूड्स (प्राइवेट) लिमिटेड कंपनी के बारे में सर्च किया तो पाया कि यह पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित एक फूड कंपनी है. 

कंपनी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, यह कंपनी स्नैक्स तैयार करती है. लिंक्डइन प्रोफाइल पर कंपनी की वेबसाइट का लिंक भी मौजूद है. 

बूम ने यह भी पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट rocketreach.co नाम की वेबसाइट से लिया गया है. यहां भी कंपनी के बारे में जानकारी मौजूद है. 



 


एआर डेयरी के सीईओ ने की पुष्टि

अधिक पुष्टि के लिए हमने तमिलनाडु स्थित एआर डेयरी से भी संपर्क किया. कंपनी के सीईओ रवि चंद्रन ने बूम से बताया,  "हमारी कंपनी का नाम एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड है न कि जैसा कि उस पोस्ट में कहा गया है. झूठी जानकारी जंगल के आग की तरह फैलाई जा रही है."

उन्होंने प्रसाद प्रकरण पर कहा, "यदि गाय थाविडु युक्त (तेल निकाले गए अवशेषों में से बचा हुआ) कोई भी सामग्री खाती है तो S मान बढ़ सकता है. S वैल्यू बढ़ने के 1000 विभिन्न कारण हैं. इसी से हिंदू संस्कृति को चोट पहुंचाने की ओर क्यों इशारा किया जा रहा है? हमने तिरुपति को अच्छी गुणवत्ता वाला घी सप्लाई किया. हमारे सभी उत्पाद जांचे और प्रमाणित हैं. हम केवल दूध और दूध से बने उत्पाद ही खरीदते और बेचते हैं. इसके अलावा हर महीने नियमित रूप से हमारा ऑडिट किया जाता है. यह लगभग  20 वर्षों से हो रहा है."

घी में मिल्क फैट की शुद्धता निर्धारित करने के लिए S-वैल्यू का उपयोग किया जाता है.

Tags:

Related Stories