HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पुलिस लाठीचार्ज के बाद रोती दिख रही युवती राजद प्रवक्ता कंचना यादव नहीं है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक के मद्दुर कस्बे में पुलिस लाठीचार्ज का है. वीडियो में दिख रही युवती का नाम गीता है.

By -  Shivam Bhardwaj |

23 Sept 2025 5:17 PM IST

सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा राजद प्रवक्ता कंचना यादव की पिटाई के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में पुलिस एक युवती को लाठी मारती है, लाठी की मार से पीड़ित युवती सड़क पर बैठकर रोने लगती है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला कर्नाटक की है, जिसका नाम गीता है. 8 सितंबर को मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. 

कंचना यादव बिहार के प्रमुख राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह राजनीति आधारित मीडिया डिबेट में तमाम न्यूज चैनल्स पर राजद की ओर से बोलते हुए दिखाई देती हैं. कंचना जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सीनियर रिसर्च फेलो हैं. 

क्या है वायरल दावा : 

पुलिस द्वारा एक युवती पर लाठीचार्ज के वीडियो को राजद प्रवक्ता कंचना यादव पर लाठीचार्ज का बताया जा रहा है. यूजर्स इसे अभद्र भाषा में लिखे कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे राजद प्रवक्ता कंचना यादव पर पुलिस के लाठीचार्ज का बताया है. आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

कर्नाटक का वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें संबंधित घटना का 8 सितंबर 2025 का एक फेसबुक पोस्ट मिला. इसमें बताया गया है कि कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. 

हिंट मिलने के बाद हमने संबंधित कन्नड़ कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें वायरल वीडियो की घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.

महिला का नाम गीता है

न्यूज 18 कन्नड़ की 11 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला का नाम गीता है. कर्नाटक के मद्दुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. 8 सितंबर को हिंदूवादी संगठनों और भाजपा से जुड़े लोगों ने नगर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. प्रदर्शन में वायरल वीडियो वाली महिला गीता भी मौजूद थी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. इसी दौरान पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी गीता पर लाठीचार्ज कर दिया था. 

टीवी 9 कन्नड़ की वीडियो रिपोर्ट में घटना के बाद बयान देती गीता को सुना जा सकता है. अपने बयान में उसने कहा कि वह प्रदर्शन में थी और अपना काम कर रही थी इसी दौरान पुलिस ने उस पर लाठीचार्ज कर दिया. महिला ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है. 


Full View


आरजेडी प्रवक्ता ने किया दावे का खंडन 

आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है. बकौल कंचना कर्नाटक का एक वीडियो उनके नाम से चलाया जा रहा है. उनकी छवि खराब करने और बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories