सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा राजद प्रवक्ता कंचना यादव की पिटाई के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में पुलिस एक युवती को लाठी मारती है, लाठी की मार से पीड़ित युवती सड़क पर बैठकर रोने लगती है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला कर्नाटक की है, जिसका नाम गीता है. 8 सितंबर को मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.
कंचना यादव बिहार के प्रमुख राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह राजनीति आधारित मीडिया डिबेट में तमाम न्यूज चैनल्स पर राजद की ओर से बोलते हुए दिखाई देती हैं. कंचना जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सीनियर रिसर्च फेलो हैं.
क्या है वायरल दावा :
पुलिस द्वारा एक युवती पर लाठीचार्ज के वीडियो को राजद प्रवक्ता कंचना यादव पर लाठीचार्ज का बताया जा रहा है. यूजर्स इसे अभद्र भाषा में लिखे कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे राजद प्रवक्ता कंचना यादव पर पुलिस के लाठीचार्ज का बताया है. आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
कर्नाटक का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें संबंधित घटना का 8 सितंबर 2025 का एक फेसबुक पोस्ट मिला. इसमें बताया गया है कि कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.
हिंट मिलने के बाद हमने संबंधित कन्नड़ कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें वायरल वीडियो की घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.
महिला का नाम गीता है
न्यूज 18 कन्नड़ की 11 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला का नाम गीता है. कर्नाटक के मद्दुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. 8 सितंबर को हिंदूवादी संगठनों और भाजपा से जुड़े लोगों ने नगर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. प्रदर्शन में वायरल वीडियो वाली महिला गीता भी मौजूद थी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. इसी दौरान पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी गीता पर लाठीचार्ज कर दिया था.
टीवी 9 कन्नड़ की वीडियो रिपोर्ट में घटना के बाद बयान देती गीता को सुना जा सकता है. अपने बयान में उसने कहा कि वह प्रदर्शन में थी और अपना काम कर रही थी इसी दौरान पुलिस ने उस पर लाठीचार्ज कर दिया. महिला ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है.
आरजेडी प्रवक्ता ने किया दावे का खंडन
आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है. बकौल कंचना कर्नाटक का एक वीडियो उनके नाम से चलाया जा रहा है. उनकी छवि खराब करने और बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है.


