HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

रोपवे की ट्रॉली के नीचे गिरने की घटना का वीडियो वाराणसी का नहीं है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ का है. अप्रैल 2025 में बमलेश्वरी मंदिर में संचालित रोपवे की ट्रॉली गिर गई थी.

By -  Shivam Bhardwaj |

30 Sept 2025 4:24 PM IST

सोशल मीडिया पर बनारस में रोपवे की ट्रॉली टूटकर गिर जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि रोपवे के उद्घाटन कार्यक्रम में ही रोप टूट गई और  ट्रॉली जमीन पर आ गिरी. ट्रॉली में सवार भाजपा नेता चोटिल हो गए. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित बमलेश्वरी मंदिर का है. 25 अप्रैल 2025 को रोपवे की ट्रॉली गिर गई थी. 

वाराणसी में वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक 3.8 किमी लंबे रोप वे का कार्य जारी है. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के अनुसार नए साल में इसका संचालन शुरू हो जाएगा. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, " बनारस में मोदी ने 4km का रोपवे 800 करोड़ की लागत से बनवाया लेकिन उद्घाटन होते ही एक डिब्बा टूटकर नीचे गिरा और मजे की बात इस डिब्बे में भाजपा का नेता भी साथ में बैठा था... सोचिए इतनी बड़ी लागत से बना ये मोदी का विकास और नतीजा ज़मीन पर आ गिरा... जिम्मेदार कौन?" आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला : 

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ का वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें हरिभूमि के एक्स हैंडल पर 25 अप्रैल 2025 को अपलोड किया वीडियो मिला. जिसमें बताया गया है कि डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे ट्राली गिर गया.  

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें घटना से संबंधित न्यूज रिपोर्ट भी मिली. 

दैनिक जागरण की 25 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, "डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे की एक ट्रॉली अचानक गिर पड़ी, ट्रॉली में सवार भाजपा नेता घायल हो गए. ट्रॉली में भाजपा नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल मौजूद थे. भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोटें आई थीं और अन्य नेताओं को भी मामूली चोटें आई थीं."

वाराणसी पुलिस ने किया दावे का खंडन 

डीसीपी काशी के एक्स हैंडल पर भी वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया गया है. कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने दावे का खंडन करते हुए अफवाह फैलाने के संबंध अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. 




Tags:

Related Stories