सोशल मीडिया पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का एक वीडियो माफी मांगने के दावे से वायरल है. वायरल वीडियो में प्रशांत किशोर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और कुशवाहा समाज से माफी मांग रहे हैं.
वीडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं, 'मैंने जो भी सम्राट चौधरी पर आरोप लगाए हैं वह सब बेबुनियाद हैं, मैंने उनकी लोकप्रियता को कम करने के लिए ऐसा घटिया काम किया, मैं सम्राट चौधरी और पूरे कुशवाहा समाज से माफी मांगता हूं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो AI-manipulated है. मूल वीडियो में प्रशांत किशोर जाति और सामाजिक न्याय के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं पर टिप्पणी कर रहे थे.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'प्रशांत किशोर पांडे ने मांगा माफी, पूरे कुशवाहा समाज से.' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
प्रशांत किशोर के राघोपुर दौरे का वीडियो
प्रशांत किशोर के वायरल वीडियो में Live Cities के माइक को देखा जा सकता है. संबंधित कीवर्ड से सच करने पर हमें Live Cities Media Private Limited यूट्यूब चैनल पर 11 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला.
वीडियो प्रशांत किशोर के राघोपुर विधानसभा के दौरे का है. बिहार की राघोपुर विधानसभा से राजद के तेजस्वी यादव विधायक हैं.
मूल वीडियो में नहीं मांगी माफी
वीडियो में 10:16 मिनट की अवधि पर वायरल वीडियो के दृश्य को देखा जा सकता है. रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर कह रहे हैं, "देश की जनता, बिहार की जनता यह देख रही है कि जिस समाज में लोगों ने जाति के नाम पर, सामाजिक न्याय के खोखले वादे पर वोट दे दिया, जिसको वोट दिया वो लोग राजा बन गए, वो हेलिकॉप्टर पर चल रहे हैं."
जन सुराज के फेसबुक पेज पर भी बातचीत के इस हिस्से को शेयर किया गया है.
मूल वीडियो में बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी और कुशवाहा समाज से माफी नहीं मांगी है.
एआई डिटेक्शन टूल ने वॉइस को बताया डीपफेक
ऐसे में हमें मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए इसमें प्रशांत किशोर के वॉइस-क्लोन को अलग से जोड़े जाने की संभावना प्रतीत हुई. हमने वायरल वीडियो से वॉइस को अलग करते हुए इसे Hiya एआई डिटेक्शन टूल पर चेक किया. टूल ने माफी मांगते प्रशांत किशोर की वॉइस को डीपफेक बताया है.


