HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भारत को पाक का मुकाबला करने में नाकाबिल बताते जीडी बक्शी का वीडियो एडिटेड है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मेजर जनरल गगनदीप बक्शी के जिस वीडियो का संदर्भ दिया गया है वह एआई के जरिए छेड़छाड़ करते हुए बनाया गया है.

By -  Shivam Bhardwaj |

16 Jan 2026 6:23 PM IST

सोशल मीडिया पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल गगनदीप बक्शी के बयान के दावे से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि बक्शी ने कहा है कि भारत अब पाकिस्तान से युद्ध करने की क्षमता नहीं रखता. वीडियो में वह अडानी-अंबानी के ऊपर भारत के राष्ट्रीय खजाने को लूटने का आरोप भी लगा रहे हैं.

इस वीडियो को पाकिस्तान के समर्थन में प्रोपगेंडा चलाने वाले कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है. आर्काइव लिंक

वीडियो में बक्शी कह रहे हैं, "भारत अब पाकिस्तान से युद्ध करने की क्षमता नहीं रखता, मुझे दुख होता है, लेकिन आत्मनिर्भर भारत के नाम पर भारत के खजाने के लूट-लूटकर सारा पैसा अडानी-अंबानी ले गए हैं, जब तक पाकिस्तान में आसिम मुनीर बैठा है तब तक भारत पाकिस्तान का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता, हमें कुछ भी करके इस आसिम मुनीर को गिराना है और अडानी और अंबानी के बिजनेस अंपायर को खत्म करना है..."

वीडियो को एक अन्य फॉर्मेट में भारत में भी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ एक शख्स दावा कर रहा है कि किसी जमाने में नरेंद्र मोदी के अंधभक्त कहे जाने वाले जीडी बक्शी की आंखे अब खुल गई हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते जीडी बक्शी के वीडियो में एआई जनरेटेड वॉइस क्लोन को अलग से जोड़ा गया है, इसी एडिटेड वीडियो के हवाले से सोशल मीडिया पर गलत दावा किया जा रहा है. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर किया है, जिसपर लिखा है, "रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी की आंखे खुल गईं, जीडी बख्शी ने ऐसा क्यों कहा कि भारत अब पाकिस्तान से युद्ध करने की क्षमता नहीं रखता." आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

मूल वीडियो में नहीं दिया ऐसा कोई बयान 

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें वीडियो की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. वीडियो पर भारतीय न्यूज एजेंसी आईएएनएस के लोगो और माइक को देखा जा सकता है. वीडियो के कीफ्रेम को संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें आईएएनएस के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. 

वीडियो में बक्शी भारत-पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सैन्य टकराव पर कहते हैं कि S-300 सर्फेस एयर मिसाइल चीन ने पाकिस्तान को सप्लाई किए थे, भारत की भी तकनीकी क्षमता इतनी थी कि हमने उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया, रडार फोड़ दिए और पूरा एयर डिफेंस सिस्टम फेल कर दिया.

इसके बाद वह वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की आलोचना कर रहे हैं. इस तीन मिनट के वीडियो में बक्शी ने कहीं भी भारत को पाकिस्तान का मुकाबला करने में अक्षम नहीं बताया है और न ही अडानी-अंबानी पर निशाना साधा है.



एआई के जरिए की गई छेड़छाड़ 

ऐसे में हमें वीडियो में छेड़छाड़ करते हुए वॉइस क्लोन को अलग से जोड़े जाने की संभावना प्रतीत हुई. हमने वायरल वीडियो और इसके ऑडियो को Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल RawNet2 (2021), RawNet3 (2023) और AASIST (2021) ने ऑडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है. इसके मॉड्यूल AVSRDD (2025), LIPINC (2024) और WAV2LIP-STA (2022) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई.




हमने होठों के मूवमेंट और चेहरे के हाव-भाव के जरिए मूल वीडियो के उस हिस्से का भी पता लगाया जिसमें छेड़छाड़ करते हुए एआई जनरेटेड वॉइस क्लोन को अलग से जोड़ा गया है.



Tags:

Related Stories