Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • 'आसिम मुनीर भारत के साथ युद्ध चाहते...
फैक्ट चेक

'आसिम मुनीर भारत के साथ युद्ध चाहते हैं...' इमरान खान की बहन के डीपफेक वीडियो पर मीडिया ने गलत रिपोर्टिंग की

एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya ने इमरान खान की बहन अलीमा खान के वायरल वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की और स्काई न्यूज ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.

By -  Rohit Kumar
Published -  5 Dec 2025 4:51 PM IST
  • Listen to this Article
    आसिम मुनीर भारत के साथ युद्ध चाहते हैं... इमरान खान की बहन के डीपफेक वीडियो पर मीडिया ने गलत रिपोर्टिंग की

    कई भारतीय मीडिया आउटलेट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान के एक डीपफेक वीडियो को वास्तविक समझते हुए इस पर खबर बनाई और अलीमा खान के हवाले से दावा किया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर भारत के साथ युद्ध करने की इच्छा रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी कई यूजर ने इस डीपफेक वीडियो को वास्तविक समझते हुए शेयर किया है.

    बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में AI की मदद से से छेड़छाड़ की गई है. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि करते हैं. मूल वीडियो में भी भारत-पाकिस्तान युद्ध का कोई ज्रिक नहीं है.

    सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

    सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में स्काई न्यूज की एंकर अलीमा खान से सवाल पूछती हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध क्यों हुआ? आपको क्या लगता है?

    इस सवाल के जवाब में अलीमा कहती हैं कि यह आसिम मुनीर इस्लामी रूढ़िवादी, कट्टरपंथी है और यही वजह है कि वह भारत के साथ युद्ध की इच्छा रखते हैं क्योंकि उनकी इस्लामी कट्टरता और रूढ़िवाद उन्हें उन लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूर करता है जो इस्लाम में विश्वास नहीं रखते.

    एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ब्रेकिंग: स्काई न्यूज को दिए साक्षात्कार में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने खुलासा किया कि सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अपनी इस्लामी पहचान को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मई में हुए संघर्ष की योजना बनाई थी और दावा किया कि पहलगाम में हिंदुओं को चुनिंदा तरीके से निशाना बनाना उनकी योजना का हिस्सा था.'

    फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

    कई भारतीय मीडिया आउटलेट जैसे - नवभारत टाइम्स, न्यूज18 हिंदी (आर्काइव लिंक), न्यूज24 (आर्काइव लिंक), आजतक (आर्काइव लिंक) और पत्रिका (आर्काइव लिंक) ने इस डीपफेक वीडियो को वास्तविक मानते हुए इस पर खबर बनाई.

    इंडिया टुडे ने भी इस डीपफेकवीडियो के हवाले से एक आर्टिकल लिखा. पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस आर्टिकल को एक्स पर शेयर करते हुए उर्दू कैप्शन के साथ लिखा कि वे सत्ता के लिए बेताब हैं.



    पड़ताल में क्या मिला?

    स्काई न्यूज के मूल वीडियो में युद्ध पर कोई चर्चा नहीं

    हमने स्काई न्यूज पर अलीमा खान के इस इंटरव्यू की खोज की तो पाया कि मूल वीडियो में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. हमें स्काई न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 3 दिसंबर 2025 को शेयर किया गया 3 मिनट 42 सेकंड का यह मूल वीडियो मिला

    हमने पाया कि इस मूल वीडियो में एंकर इमरान खान की गिरफ्तारी, उनसे किसी को मिलने न देने और इमरान खान की रिहाई के बारे में पूछती हैं और अलीमा खान इन सबके जवाब देती हैं, पूरी बातचीत में भारत पाकिस्तान युद्व का कोई ज्रिक नहीं होता है.

    वायरल वीडियो AI जनरेटेड

    इसके बाद हमने इस वायरल वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya पर इसे चेक किया तो पाया कि इसमें एआई की मदद से छेड़छाड़ की गई है.

    Deepfake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल के मुताबिक यह वीडियो 100 प्रतिशत तक फेक है और संभावित तौर पर एआई जनरेटेड है.



    वहीं एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya ने भी इस वीडियो के ऑडियो को 1/100 का ऑथेंसिटी स्कोर दिया है, जिसका मतलब है कि वीडियो के एआई से बने होने की संभावना काफी अधिक है.



    स्काई न्यूज ने दावे का खंडन

    स्काई न्यूज की एंकर यलदा हाकिम जिन्होंने इमरान खान की बहन का इंटरव्यू लिया था, ने अपने एक्स हैंडल पर इस डीपफेक वीडियो का खंडन किया और बताया कि यह क्लिप पूरी तरह से फर्जी है.

    उन्होंने लिखा, 'यह काफी डरावना है, मेरे इंटरव्यू का डीपफेक जिसमें इमरान खान की बहन अलीमा खान थीं, को वायरल किया जा रहा है. इसमें झूठा दावा किया गया है कि हमने इस साल हुए भारत पाकिस्तान युद्ध पर चर्चा की, जबकि हमने बिल्कुल भी ऐसा नहीं किया.'

    This is terrifying — a deepfake of my interview with Imran Khan’s sister, Aleema Khan, is circulating. It falsely claims we discussed the Pakistan-India war earlier this year. We did NOT. This clip is completely fake. https://t.co/ucbvBHqTKp

    — Yalda Hakim (@SkyYaldaHakim) December 3, 2025



    यह भी पढ़ें -केंद्र सरकार पर फंड न दिए जाने का आरोप लगाते BSF आईजी का डीपफेक वीडियो वायरल
    यह भी पढ़ें -CDS अनिल चौहान का चीन को लद्दाख-अरुणाचल सौंपने वाला बयान फर्जी है


    Tags

    Media Misreportingindian mediaDeepfakeImran Khan
    Read Full Article
    Claim :   स्काई न्यूज के एक इंटरव्यू वीडियो में इमरान खान की बहन को यह कहते हुए दिखाया गया कि असीम मुनीर भारत के साथ युद्ध की इच्छा रखते हैं.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!