HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

प्रॉपर्टी के लिए पिता के शव से साइन कराने के दावे से वायरल वीडियो का सच

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश की MH Technology Ltd कंपनी के चेयरमैन द्वारा आवासीय संस्था को एक संपत्ति बेचे जाने का है. मृत बताए जा रहे शख्स मोहम्मद हुसैन खान जीवित हैं.

By -  Shivam Bhardwaj | By -  Tausif Akbar |

22 Aug 2025 4:39 PM IST

सोशल मीडिया पर पिता के शव से प्रॉपर्टी के कागज पर साइन कराने के दावे से मार्मिक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसके बच्चे संपत्ति के लालच में शव के साथ प्रॉपर्टी के ट्रांसफर की प्रक्रिया करने लगे. वायरल वीडियो में कुर्सी पर अचेत अवस्था में बैठे दिख रहे एक शख्स को देखा जा सकता है. एक अन्य व्यक्ति उसका अंगूठा पकड़कर कागजों पर निशान ले रहा है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के ढाका स्थित एमएच टेक्नोलॉजी लिमिटेड जिसे Winmax Mobile के नाम से भी जाना जाता है, से जुड़ा है. वीडियो में दिख रहे शख्स कंपनी के चेयरमैन मोहम्मद हुसैन खान हैं, वे जीवित हैं और बीमारी से ग्रस्त हैं. वायरल वीडियो चेयरमैन द्वारा अपनी एक संपत्ति को आवासीय संस्था को बेचे जाने की प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसमें कागजी कार्रवाई के दौरान उनके अंगूठे के निशान लिए गए थे.


क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बच्चे अपने दिवंगत पिता को कुर्सी पर बिठाकर संपत्ति के कागजात पूरे करवाते हैं. एक व्यक्ति, जो टोपी और दाढ़ी में दिख रहा है, उन्हें इस "हस्तांतरण" की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है...' आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला : 


बांग्लादेश का वीडियो 

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 14 अगस्त 2025 का पोस्ट मिला, जिसमें बांग्लादेश के स्थानीय फेसबुक यूजर के मैसेज और कमेंट के आधार पर वायरल दावे का खंडन किया गया है.

दरअसल सोशल मीडिया यूजर रबीउल आलम रॉबिन ने वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को सच मानकर अपने अकाउंट से इसे शेयर किया था. इसके बाद उनकी पोस्ट पर तमाम फेसबुक यूजर ने वायरल दावे का खंडन किया. इसी के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए रबीउल ने लिखा है, 'एक भाई ने मुझे एक पेज से यह वीडियो शेयर करने के लिए दिया था, इसलिए मैंने इसे शेयर कर दिया और इस वीडियो को शेयर करने की वजह से मुझे असली सच्चाई पता चली, वरना शायद मुझे पता ही न चलता. पता चलने के बाद, वीडियो तुरंत डिलीट कर दिया गया है. फिर भी, मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं.'




रबीउल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए उसमें बताया गया कि वीडियो में दिख रहा शख्स विनमैक्स कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने माइलस्टोन डेवलपमेंट कंपनी को जमीन बेची है. 

जीवित मोहम्मद हुसैन को बताया मृत 

अपनी जांच में हमें बांग्लादेश आधारित फेसबुक यूजर शा मसूद जमील द्वारा 14 अगस्त को अपलोड किया गया वीडियो मिला. उन्होंने लिखा है कि वीडियो के गलत दावे से वायरल होने के बाद वे Winmax के कार्यालय में पहुंचे, उन्होंने खुद Winmax के मालिक से मुलाकात की. उन्होंने वीडियो के साथ सरकार से यह सवाल भी किया है कि जिन लोगों ने एक जीवित व्यक्ति के मृत होने की झूठी अफवाह फैलाई, उनके लिए सरकार की कोई जिम्मेदारी है?

Winmax Mobile के फेसबुक पेज से मिली जानकारी के अनुसार एमएच टेक्नोलॉजी (Winmax Mobile) के चेयरमैन का नाम मोहम्मद हुसैन खान है. जिन्हें कंपनी के फेसबुक पेज पर 14 नवंबर 2024 को फेसबुक पेज से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई थीं. 

Winmax Mobile कंपनी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

हिंट मिलने के बाद हमने बांग्ला भाषा में संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया. सर्च करने पर हमें Winmax Mobile के फेसबुक पेज से 13 अगस्त को किया पोस्ट मिला. पोस्ट में वायरल दावे का खंडन किया गया है. कंपनी ने लिखा है, "हमारे चेयरमैन महोदय से संबंधित एक वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है. कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई है और दंडनीय अपराध है. हमें इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ा है. हम एमएच टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वे इस झूठी अफवाह से भ्रमित न हों."

आवासीय संस्था को एक संपत्ति की बिक्री से जुड़ा है वीडियो 

बूम की बांग्लादेश टीम ने एमएच टेक्नॉलॉजी के कार्यालय में संपर्क भी किया. एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान फेसबुक पर जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो चेयरमैन द्वारा अपनी कुछ संपत्ति को एक आवासीय संस्था को बेचे जाने की प्रक्रिया के दौरान का है. 


Tags:

Related Stories