सोशल मीडिया पर टीवी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी के बाद हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने आरक्षण के विरोध में बयान दिया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि टाइम्स नाउ नवभारत ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान से जुड़ी ऐसी कोई खबर नहीं चलाई है. इसके अलावा हमने पाया कि हुड्डा ने हाल-फिलहाल में आरक्षण को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों तीन दिन की अमेरिकी यात्रा पर हैं. यहां वॉशिंगटन डीसी स्थित जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ राहुल गांंधी ने एक संवाद किया.
इसी संवाद के दौरान आरक्षण पर राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर बीजेपी उन्हें घेर रही है. राहुल गांधी के इसी बयान के संदर्भ में भूपेंद्र हुड्डा के दावे से यह फर्जी वीडियो वायरल है.
एक्स पर एक यूजर ने भूपेंद्र हुड्डा वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया. राहुल गांधी के बाद हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री ने किया आरक्षण खत्म करने का समर्थन. इसीलिए बाबा साहब ने कहा था कि कांग्रेस के चार आने के भी सदस्य मत बनना. देखते हैं हमारे कितने SC/ST/OBC के नेताओं को कांग्रेस की भाषा समझ में आती है.'
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने के बयान के समर्थन में उतरे हरियाणा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा. कांग्रेस की मानसिकता नहीं बदलेगी अगर ये सत्ता में आते तो सच में आरक्षण खत्म कर देते. दलित पिछड़े आदिवासी एकजुट होकर कांग्रेस को सत्ता में आने से रोको.'
यूजर ने आगे लिखा, 'लोकसभा चुनाव अभी बहुत दूर है लेकिन विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देना है. अगर हरियाणा के दलितों ने इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब नहीं दिया तो समझ लेना इनसे बड़ा कोई अंधभक्त नहीं है इस देश में जो गलत होते हुए भी गलत को नजरअंदाज करके उसी का साथ दे रहे हो.'
फैक्ट चेक : टाइम्स नाउ नवभारत का वीडियो फर्जी है
भूपेंद्र हुड्डा के आरक्षण के खिलाफ बयान देने का दावा गलत है. बूम ने पाया कि टाइम्स नाउ नवभारत के लोगो वाला वीडियो फर्जी है.
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल की तो पाया कि भूपेंद्र हुड्डा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. टाइम्स नाउ नवभारत ने 11 सितंबर 2024 को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो के फर्जी होने का अलर्ट दिया.
पोस्ट में बताया गया कि 'टाइम्स नाउ नवभारत की ब्रैंडिंग के साथ आरक्षण खत्म करने को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है यह न्यूज फेक है. टाइम्स नाउ नवभारत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान से जुड़ी ऐसी कोई खबर नहीं चलाई है. यह पूरी तरह फेक है."
हमने हुड्डा के बयान को लेकर मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. लेकिन हमें ऐसी भी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें हुड्डा के आरक्षण के खिलाफ बयान देने का दावा किया गया हो. इसके बाद हमने वायरल वीडियो में दिख रहे भूपेंद्र हुड्डा वाले विजुअल्स को चेक किया तो पाया कि यह दो अलग-अलग वीडियो से लिए गए हैं.
दरअसल, भूपेंद्रा हुड्डा ने 11 सितंबर 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से अपना नामांकन कराया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. न्यूज एजेंसी एएनआई पर यह वीडियो देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिख रहे विजुअल्स से थोड़े अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया है.
दूसरा वीडियो 25 मई 2025 का है, जब भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपना वोट डाल रहे थे. वीडियो को टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
इसी वीडियो के विजुल्स के साथ फर्जी ग्राफिक और वॉइस ओवर के साथ वीडियो बनाकर झूठा दावा किया गया है.