सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप बहुत वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि 'द कश्मीर फ़ाइल्स' (The Kashmir Files) के बाद विवेक अग्निहोत्री नई फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. वीडियो में लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बारे में देखने को मिलता है.
बूम ने पाया कि वीडियो क्लिप 'द ताशकंद फ़ाइल्स' (The Tashkent Files) मूवी का ट्रेलर है, जो 2019 में रिलीज हो चुकी है.
क्या अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट्र की मांग? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Raghvendra Agrawal ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है,'एक और सत्य का धमाका कश्मीर फाइल के बाद आप तैयार हो जाओ सभी दूसरा धमाका देखने को ट्रेलर रिलीज'.
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को समान दावे के साथ अनेक लोगों ने पोस्ट किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब वीडियो क्लिप को ध्यान से देखा तो शुरू में ही केन्द्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड का सर्टिफिकेट है जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है "Trailer No.1 of Film The Tashkent Files" (HINDI). इसके अलावा सर्टिफिकेट पर तारीख 15/03/2019 लिखी हुई है.
पश्चिम बंगाल : ममता सरकार ने मुस्लिम व्यापारियों के टैक्स भरने का नहीं किया है ऐलान
जब हम ने इसकी मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो IMDB साइट पर इस फ़िल्म की रिलीज़ की तारीख पता चली जिसके अनुसार यह फ़िल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म लाल बहादुर शास्त्री की तत्कालीन सोवियत रूस के ताशकंद शहर में हुई मौत की गुत्थी सुलझाने पर केंद्रित है. इस फ़िल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
वायरल वीडियो आखिरी में भी 12 अप्रैल बड़े अक्षरों में लिखा हुआ दिखता है, जिससे हम आसानी से imdb साइट पर फ़िल्म की रिलीज की तारीख को मिला सकते हैं, जो कि समान है.