सोशल मीडिया पर मशहूर कार्डियक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी के साथ लाइव टेलीविजन शो में मारपीट के दावे से एक वीडियो वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में डीपफेक एआई वॉयस क्लोन का इस्तेमाल किया गया है .
हमने पाया कि वायरल वीडियो में एंकर और डॉ. देवी शेट्टी की आवाजें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बनाई गई हैं. इस वीडियो क्लिप में दिख रही मारपीट न्यूज नेशन के डिबेट शो की है, जहां बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट स्वामी ओम हाथापाई पर उतर आए थे.
लगभग 2 मिनट के इस वीडियो में न्यूज एंकर को डॉ. शेट्टी पर हुए हमले के बारे में बताते सुना जा सकता है. फिर एक क्लिप भी देखी जा सकती है, जिसमें एक शख्स के साथ हाथापाई हो रही है. वीडियो के अंत में डॉ. शेट्टी अपने ऊपर हुए हमले पर बोलते सुने जा सकते हैं. इसके साथ ही शेट्टी हाइपर टेंशन की समस्या पर भी बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में न्यूज एजेंसी आजतक का लोगो भी देखा जा सकता है.
आपको बताते चलें कि डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी भारत के प्रमुख कार्डियक सर्जनों में से एक हैं. पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हो चुके डॉ. शेट्टी नारायण हेल्थ ग्रुप के संस्थापक हैं.
यह डीपफेक वीडियो फेसबुक पर कुछ असंबंधित दावों के साथ भी वायरल है. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा 'धमनीय दबाव हमेशा 120/80 पर होता है, बस इसे करें- अपने शरीर को रसायनों के संपर्क में न लाएं. उच्च रक्तचाप से निपटने का एक नया सुरक्षित तरीका. हमारी वेबसाइट पर जाएं और इस विधि का पता लगाएं जिससे सभी को मदद मिलेगी.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
यह वीडियो वेरीफाई करने के आग्रह के साथ हमें बूम की टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक
हमने वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि एंकर और डॉ. शेट्टी के होटों के मूवमेंट उनकी बातों से मैच नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही इस वीडियो रिपोर्ट की भाषा, समाचारों की भाषा से कुछ अलग थी. इससे हमें अंदेशा हुआ कि यह डीपफेक है.
इसकी पड़ताल के लिए हमने वीडियो में इस्तेमाल की गई क्लिप्स की अलग-अलग पड़ताल की.
क्लिप एक, न्यूज नेशन की डिबेट में स्वामी ओम द्वारा की गई हाथापाई का है
वीडियो में दिख रहे झड़प वाले क्लिप के कीफ्रेम को हमने रिवर्स इमेज सर्च किया, इसके जरिए हमें 'न्यूज नेशन' के यूट्यूब चैनल पर 13 जनवरी 2017 का अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. इस 55 सेकंड के वीडियो में 30 सेकंड के बाद वायरल क्लिप वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम को न्यूज नेशन के एक डिबेट में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था, जहां स्टूडियो में ओम अन्य पैनलिस्टों और दर्शकों के साथ विवाद के बाद हाथापाई पर उतर आए थे.
उस समय इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस घटना पर स्टोरी की थी. 17 जनवरी 2017 की इस रिपोर्ट में बताया गया कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद स्वामी ओम ने न्यूज नेशन के डिबेट शो में पैनल मेंबर्स से झगड़ा कर लिया था.
नीचे हमने न्यूज नेशन के यूट्यूब वीडियो से वायरल क्लिप के स्क्रीनशॉट की तुलना की है.
क्लिप दो, देवी शेट्टी द्वारा एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू का है
हमने डॉ. शेट्टी के बातचीत वाले हिस्से के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, इससे हमें एनडीटीवी (प्रॉफिट) के यूट्यूब चैनल पर 24 नवंबर 2022 का अपलोड किया हुआ यह वीडियो मिला. इस वीडियो को देखने से स्पष्ट होता है कि इसी इंटरव्यू के एक छोटे से हिस्से को वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया है, जिसमें नकली आवाज अलग से जोड़ी गई है.
एनडीटीवी के साथ इस इंटरव्यू में डॉ. शेट्टी हृदय से संबंधित बिमारियों और उसके उपचार पर बात कर रहे हैं न कि हाइपर टेंशन या अपने ऊपर हुए हमले पर, जैसा कि वायरल वीडियो में दावा किया गया है.
नीचे हमने इस क्लिप के स्क्रीनशॉट की तुलना एनडीटीवी के यूट्यूब पर मिले वीडियो के स्क्रीनशॉट से की है.
वायरल वीडियो में न्यूज एंकर और डॉ. देवी शेट्टी की आवाज एआई जनित है
इसकी पड़ताल के लिए हमने न्यूज एंकर और डॉ. शेट्टी के वॉयस क्लिप को loccus.ai की वेबसाईट पर चेक किया. इस जांच में हमने पाया कि दोनों आवाजें एआई वॉयस क्लोनिंग के जरिए बनाई गई हैं.
loccus.ai पर देवी शेट्टी के वॉयस क्लिप का रिजल्ट-
loccus.ai पर न्यूज एंकर के वॉयस क्लिप का रिजल्ट-
हमारी जांच में यह स्पष्ट है कि वायरल दावा फर्जी है. मूल वीडियो क्लिप्स में नकली आवाजों को जोड़कर गलत दावा किया जा रहा है.