सोशल मीडिया पर कुछ मोबाइल नंबर्स के साथ एक मैसेज वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुस्लिमों की संदेहास्पद गतिविधियों की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन जारी की है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल मैसेज में दिए गए संपर्क नंबर एनआईए हेडक्वार्टर दिल्ली के हैं लेकिन एजेंसी ने मुस्लिमों को टारगेट करते हुए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने एक ग्रुप में इस वायरल मैसेज को शेयर किया है. आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह मैसेज शेयर किया जा रहा है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
हमने जांच में पाया कि वायरल मैसेज में दिए गए नंबर एजेंसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय के हैं.
17 सितंबर 2021 को जारी किया था एक नंबर
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी एनआईए के एक्स हैंडल से 17 सितंबर 2021 को किया गया पोस्ट मिला. पोस्ट के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया पर ISIS की सोच फैलाने वाले या युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए एक हॉटलाइन नंबर -011-24368800 जारी किया था.
इसके अलावा पहलगाम हमले के बाद एनआईए ने 7 मई 2025 को दो नंबर- 9654958816 और 01124368800 जारी करते हुए जनता से संबंधित जानकारी देने की अपील की थी. इनमें से एक नंबर वायरल मैसेज में दिए गए संपर्क नंबर की सूची में देखा जा सकता है.
मुस्लिमों की संदेहास्पद गतिविधि की शिकायत के लिए एनआईए द्वारा नंबर जारी किए जाने का दावा पहले भी वायरल हो चुका है.
वायरल दावे का खंडन कर चुकी है एनआईए
Deccan Herald की 23 अक्टूबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस तरह के दावे का खंडन किया था.
भारत सरकार की नोडल एजेंसी पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में वायरल दावे को भ्रामक बताया है. पीआईबी ने एनआईए द्वारा 7 जुलाई 2022 को जारी किया गया प्रेस नोट भी शेयर किया है जिसमें एनआईए ने स्पष्ट किया है कि एजेंसी ने 17 सितंबर 2021 को वायरल किए जा रहे नंबरों में से एक नंबर -011-24368800 इस्लामिक स्टेट (IS) की गतिविधियों से जुड़े लोगों की सूचना देने के लिए जारी किया था. वायरल हो रहा मैसेज एनआईए ने जारी नहीं किया है.


