सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती सड़क किनारे स्कूटी पर बैठी हुई नज़र आ रही है. तभी सिर पर टोपी और मुंह ढंके एक युवक, युवती के पास आता है. इस बीच कुछ युवक आते हैं और उस टोपी पहने लड़के को पीटने लगते हैं. युवती भी थप्पड़ और चप्पल मारती है.
वीडियो को हाल का बताकर 'द केरल स्टोरी' फ़िल्म से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के दुर्ग में अहमद नाम का लड़का हिन्दू युवती को फोन कर परेशान करता था. जिससे परेशान होकर उसने लड़के को पीट दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितम्बर 2020 का है. हालिया कर्नाटक फ़िल्म से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
क्या MP सरकार ने 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने का आदेश वापस लिया? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'केरला स्टोरी के नतीजे आने की शुरूआत हो गई ....🚩दुर्ग में अहमद रोज मॅसेज करके फोन करके एक हिंदू महिला को परेशान कर रहा था..फिर क्या उस महिला ने बडे प्यार से मिलने बुलाया और अपने बजरंग दल के बजरंगी कार्यकर्तों को भी पहले से ही बुलाकर रखा था ...अब महिलाएं जाग रही है..🚩🚩💪👍अब ऐसे दृश्य देखने मिलेंगे..
अन्य कई यूज़र्स ने फ़ेसबुक पर इस वीडियो को हाल का बताते हुए सांप्रदायिक दावे से शेयर किया, जिसे यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. English NEWJ के वेरीफाइड फ़ेसबुक पेज पर सितम्बर 2020 की पोस्ट मिला. पोस्ट में वीडियो को कर्नाटक के मदिकेरी का बताते हुए कहा गया है कि मुहम्मद मुदासीर नाम का एक युवक महिला को अश्लील मैसेज भेजता था. जिस कारण महिला और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी है. मदिकेरी सिटी पुलिस स्टेशन में इस सम्बन्ध में केस भी दर्ज किया गया है.
और अधिक पड़ताल करने पर इस घटना को लेकर 18 सितम्बर 2020 की 'तेलुगु समय' की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में एक युवक शादीशुदा महिला को प्रतिदिन अश्लील मैसेज भेजता था. पति-पत्नी द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ने के लिए महिला से उस लड़के को बाहर मिलने के लिए बुलाने को कहा. महिला ने ऐसा ही किया और फिर सादे कपड़ों में पुलिस और महिला के पति ने उसको पकड़ लिया. पुलिस ने उसके विरुद्ध मुक़दमा भी दर्ज किया है.
18 सितम्बर 2020 की रिपोर्ट में टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी इस घटना को कर्नाटक के मदिकेरी की बताते हुए कवर किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पिटने वाले युवक ने भी महिला और उसके रिश्तेदारों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में युवक का नाम मुहम्मद मुदासिर बताया गया है.
उपरोक्त मीडिया रिपोर्ट्स से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो पुराना है. 'द केरल स्टोरी' मूवी से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
बांग्लादेशी मौलवी के 'हेट स्पीच' का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल