फैक्ट चेक

जबरन धर्मांतरण पर बोलते पाकिस्तान के ईसाई सांसद का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स तारिक मसीह गिल हैं, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की प्रांतीय असेंबली के पूर्व सदस्य हैं और ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते हैं.

By -  Shivam Bhardwaj |

14 April 2025 2:46 PM IST

Fact Check : A Hindu MP in Pakistans parliament speaking about Conversion

Claim

पाकिस्तान की संसद में एक हिंदू सांसद द्वारा अल्पसंख्यकों की बदहाली बयां करने के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में एक शख्स को जबरन धर्मांतरण पर भाषण देते हुए सुना जा सकता है.

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के कितने बुरे हाल हैं, ये एक पाकिस्तानी सांसद के मुंह से सुनिए, सच में आंखें नम हो गई'. आर्काइव लिंक


Fact

वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें  Reddit पर अपलोड की गई वीडियो मिली. वीडियो के कैप्शन में भाषण दे रहे शख्स का नाम तारिक मसीह गिल बताया गया है. यहां से संकेत लेकर गूगल पर संबंधित कीवर्ड सेसर्च करने पर 22 अगस्त 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. जिसमें बताया गया है कि तारिक मसीह गिल ने 11 अगस्त 2022 को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के संसद भवन में जबरन धर्मांतरण पर भाषण दिया. 

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की 12 अगस्त 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2022 में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में एक ‘माइनॉरिटी कन्वेंशन’ का आयोजन हुआ था. गिल ने गैर-मुस्लिमों के धर्मांतरण के मुद्दे को उठाया था. 

पाकिस्तान की प्रांतीय असेंबली की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तारिक मसीह गिल पंजाब प्रांत की 16 वीं, 17वीं असेंबली के सदस्य रहे हैं. वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी से जुड़े हैं. वह ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते हैं. 

यह वीडियो जनवरी 2023 में भी इसी दावे के साथ वायरल था. तब भी बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें. 


Tags:

Related Stories