फैक्ट चेक

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल की तस्वीर लगाने का दावा गलत है

बूम ने वायरल तस्वीर में दिख रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान की, जिन्होंने बूम को बताया कि यह तस्वीर केरल में पार्टी के ओणम उत्सव के दौरान ली गई थी.

By -  Swasti Chatterjee |

29 May 2025 1:55 PM IST

Rahul Gandhis photo related to Onam festival viral with false claim

ओणम समारोह से जुड़ी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक पुरानी तस्वीर झूठे दावे के साथ वायरल है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया.

वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के पोर्ट्रेट के सामने दीप जलाते कुछ लोगों को देखा जा सकता है. तस्वीर में राहुल गांधी के पोर्ट्रेट पर एक माला को भी देखा जा सकता है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर साल 2022 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हमने तस्वीर में दीप जलाते दिख रहे व्यक्ति की पहचान करते हुए उनसे संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि वायरल तस्वीर केरल के तिरुवनंतपुरम में ओणम पर्व मनाए जाने के दौरान की है.

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी की 21 मई 1991 को हत्या कर दी गई थी. उनकी स्मृति में कांग्रेस पार्टी देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती है.

फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'केरल के वायनाड में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी पार्टी के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिस तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं, वह तस्वीर राहुल गांधी की है.'



आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है.

आर्काइव लिंक 

 फैक्ट चेक 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें एक्स पर 20 सितंबर 2022 को अपलोड की गई तस्वीर मिली. 


आर्काइव लिंक

वायरल दावे में कार्यक्रम का स्थान केरल बताया गया है, हिंट लेकर हमने कांग्रेस की केरल इकाई के सदस्यों से संपर्क किया. जिन्होंने तस्वीर में दीप जलाते दिख रहे व्यक्ति की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद सेन के रूप में की. 

बूम ने तिरुवनंतपुरम के विनोद सेन से संपर्क किया, जो पेशे से वकील हैं. उन्होंने बताया कि कि यह तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि से संबंधित नहीं है.

उन्होंने बताया, "यह तस्वीर वायनाड की बताई जा रही है, लेकिन यह वास्तव में तिरुवनंतपुरम की है. इसे कम से कम पांच साल पहले, भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से भी पहले लिया गया था. तस्वीर तिरुपुरम पंचायत क्षेत्र में ओणम समारोह के दौरान आयोजित 'किसान बाजार' कार्यक्रम में क्लिक की गई थी."

आगे उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की तस्वीर दीप के पास इसलिए रखी गई थी क्योंकि यह कांग्रेस का कार्यक्रम था. उन्होंने यह भी बताया कि उनके बाईं ओर (कैमरे की ओर पीठ करके) खड़े दूसरे व्यक्ति केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एसके अशोक कुमार हैं. 

श्रीजीत दास द्वारा मिले इनपुट के साथ

Tags:

Related Stories