HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

प्रयागराज जंक्शन के बंद किए जाने का दावा गलत है, जानिए सच

बूम ने अपनी जांच में पाया कि महाकुंभ क्षेत्र के निकट दारागंज क्षेत्र में स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर 28 फरवरी तक के लिए यात्री सेवाएं बंद की गई हैं. प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर सभी सेवाएं चालू हैं.

By -  Shivam Bhardwaj |

18 Feb 2025 8:38 PM IST

सोशल मीडिया पर प्रयागराज से जुड़े पोस्ट्स वायरल हैं जिनमें प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि प्रयागराज जंक्शन को बंद नहीं किया गया है. यहां से ट्रेनों का आवागमन हो रहा है. रेलवे ने महाकुंभ क्षेत्र के निकट दारागंज क्षेत्र में स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद किया है.  

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज के रास्ते जाने वाली कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है. 

फेसबुक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'प्रयागराज जंक्शन भी बंद किया गया.'


आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि प्रयागराज जंक्शन नहीं बल्कि महाकुंभ क्षेत्र के निकट दारागंज क्षेत्र में स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद किया गया है. इसके पीछे भारी भीड़ जुटने की वजह बताई गई.

वायरल दावे की जांच के लिए हमने गूगल पर संबंधित की-वर्ड से सर्च किया. गूगल पर हमें प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद किए जाने की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 

अमर उजाला की 17 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार,  'जिलाधिकारी प्रयागराज ने रेलवे मंडल को पत्र लिखकर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद कर देने का अनुरोध किया था. दारागंज में स्थित प्रयागराज संगम स्टेशन मेला क्षेत्र के सबसे निकट स्थित है, इस स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आवागमन के लिए यह कदम उठाया गया है.'

रेलवे स्टेशन के बंद किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय, प्रयागराज द्वारा 16 फरवरी को एक सूचना-पत्र भी जारी किया गया है. 




पत्र में बताया गया है कि प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के कारण सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन हेतु 28 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन से यात्रियों का आवागमन बंद किया गया है. 

इस संबंध में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रबंधक के एक्स हैंडल पर भी जानकारी दी गई है. 

प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं हुआ है 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन उपाधीक्षक (डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट) शिवमूर्ति से बात की. उन्होंने बताया, "प्रयागराज जंक्शन के बंद होने की बात गलत है, यहां से ट्रेनों का संचालन हो रहा है, सारी गाड़ियां चल रही हैं, यहां कोई समस्या नहीं है, प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं है"


प्रयागराज के 5 रेलवे स्टेशनों के साथ जुड़ा है 'प्रयाग' शब्द

शिवमूर्ति के अनुसार, 'प्रयाग के नाम से प्रयागराज के 5 स्टेशन हैं. प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग छिवकी, प्रयाग रामबाग, प्रयागराज संगम. प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद किया गया है, प्रयागराज जंक्शन को नहीं.'

प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज का मुख्य रेलवे स्टेशन है, जहां से ट्रेनों का संचालन जारी है.

प्रयागराज के 8 स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन जारी 

हिंदुस्तान टाइम्स की 18 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार, 'प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त अन्य सभी रेलवे स्टेशन खुले हैं और यात्री सेवाओं का संचालन यथावत हो रहा है. प्रयागराज के प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, फाफामऊ, प्रयाग, झूंसी और रामबाग स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन जारी है.

हिंदुस्तान की 18 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर जाने वाली ट्रेन अब फाफामऊ स्टेशन तक ही जाएंगी. प्रयागराज संगम से गंतव्य की ओर जाने वाली ट्रेन 28 फरवरी तक प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते 15 फरवरी को प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ के चलते 18 लोगों की मौत हो गई थी.

Tags:

Related Stories