HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

तेलंगाना में कलेक्टर कार्यालय के उद्घाटन का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो तेलंगाना के निर्मल कलेक्ट्रेट परिसर के उद्घाटन का है जिसमें हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई धर्म की प्रार्थना की गई थी.

By - Mohammad Salman | 11 Jun 2023 12:08 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि तेलंगाना में एक कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन सिर्फ़ मुस्लिम प्रार्थना के साथ और मुस्लिम धर्मगुरु की मौजूदगी में हुआ. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सहित आला अधिकारी खड़े हैं और मौलवी/मौलाना क़ुरान की आयत पढ़ रहे हैं.

बूम ने पाया कि वीडियो तेलंगाना के निर्मल एकीकृत कलेक्ट्रेट परिसर के उद्घाटन का है और इसमें केवल मुस्लिम प्रार्थना नहीं बल्कि हिन्दू और ईसाई धर्म के धार्मिक अनुष्ठानों को भी पूरा किया गया था.

इस वीडियो को भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन में साधु-संतों और अधिनम महंतों की उपस्थिति की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.

ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते कैप्शन दिया, “संसद भवन में पूजा पाठ का विरोध करने वाले देखें, गैर भाजपा सरकारों की मानसिकता किस प्रकार की होती जा रही है!”

वीडियो पर मौजूद कैप्शन में लिखा है, “तेलंगाना में कलेक्टर कार्यालय के उद्घाटन का दृश्य.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी दावे के साथ वीडियो को बड़े पैमाने पर फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.



पोस्ट यहां देखें.

बुलंदशहर के मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना को फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से किया गया शेयर

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वीडियो के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड के साथ वीडियो का फ़ुल वर्ज़न खोजना शुरू किया. इस दौरान हमें यह वीडियो टी न्यूज़ तेलुगु के वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर 4 जून, 2023 को अपलोड हुआ मिला.

इस वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि यह मुख्यमंत्री केसीआर के निर्मल एकीकृत कलेक्टरेट के उद्घाटन का है.

Full View

6 मिनट लंबे इस वीडियो में 1:45 की समयावधि पर दो मौलवी/मौलाना क़ुरान की आयत पढ़ते और दुआ करते हुए नज़र आते हैं. इसके ठीक बाद, दो पादरियों को प्रार्थना के लिए आगे किया जाता है. इस बीच उनके पीछे भगवा वस्त्र धारण किये पुजारी को भी देखा जा सकता है.



हमें अपनी जांच के दौरान ही वी6 न्यूज़ तेलुगु के यूट्यूब चैनल पर इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो मिला.

इस वीडियो में क़रीब 27 मिनट की समयावधि पर हवन और पूजा का कार्यक्रम देखा जा सकता है. इस दौरान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और कलेक्टर समेत तमाम लोग पुजारियों के साथ हिन्दुओं के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते हुए नज़र आते हैं.


वीडियो में आगे मुख्यमंत्री निर्मल कलेक्टर का अभिनंदन करते हैं. फिर मौलवी/मौलाना और पादरी अपने-अपने धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करते हैं. इस दौरान पुजारी को पादरी के पीछे और मौलाना के साथ खड़े हुए भी देखा जा सकता है.



बूम ने काले सूट में नज़र आने वाले कलेक्टर की पहचान वरुण रेड्डी के रूप में की. हमने इस वीडियो के संबंध में उनकी टिप्पणी के लिए उनसे संपर्क किया है. उनका जवाब आते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.

तेलंगाना सीएमओ के आधिकरिक ट्विटर हैंडल से भी निर्मल ज़िला एकीकृत कार्यालय परिसर के उद्घाटन का वीडियो अपलोड किया गया था. इस वीडियो में भी हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई के धर्मगुरुओं को अपने धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करते हुए देखा जा सकता है. 

Full View

न्यूज़18 की रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्मल कस्बे में 15 एकड़ क्षेत्रफल में 56 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत ज़िला कलेक्टरेट परिसर का निर्माण किया गया है. 

हमें जांच के दौरान तेलंगाना में अलग-अलग ज़िलों के एकीकृत ज़िला कलेक्टरेट परिसर के उद्घाटन के मौक़े के वीडियोज़ मिले जिसमें हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई धर्मगुरुओं अपने धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करते हुए दिखाई देते हैं. यहां, यहां और यहां देखें.

न्यूज़ आउटलेट्स ने स्वीडन में सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी को लेकर फ़र्ज़ी ख़बर चलाई

Related Stories