बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वह अपनी बात कहते हुए थोड़े से लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव शराब के नशे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो की प्लेबैक स्पीड को स्लो कर दिया गया है.
43 सेकंड वाले वीडियो में तेजस्वी यादव कह रहे हैं, "देखिए हम तो अभी लैंड किए हैं और जिस हिसाब से विभागों का जो बंटवारा हुआ है, हालांकि ये तो प्रधानमंत्री का है कि किसको क्या विभाग देते हैं काम किसी भी विभाग में होना चाहिए. लेकिन जो बिहार की वजह से आप प्रधानमंत्री बने और मंत्रालय जब बिहार के लोगों को दिया गया तो कहीं ना कहीं से झुनझुनना जो है थमाया गया है."
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में एनडीए को बहुमत मिला था. भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली और एनडीए के कई अन्य नेताओें ने मंत्री पद की शपथ थी. शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंत्रियों के विभागों को आवंटित किए जाने पर तेजस्वी यादव ने यह बात कही थी.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेजस्वी यादव शराब के नशे में चूर होकर भी मीडिया को भाषण दे रहा है, बोला जा नहीं रहा.'
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो में टीवी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत का लोगो लगा था. हमने वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल पर वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल पर 11 जून 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
वीडियो में तेजस्वी यादव वही बात बोल रहे हैं, जो वायरल वीडियो में है लेकिन यह वीडियो 43 सेकंड का नहीं बल्कि 30 सेकंड का है जबकि वायरल वीडियो में वह यही बात 43 सेकंड में पूरी करते हैं.
हमने पाया कि दरअसल इसमें वीडियो की प्लेबैक स्पीड को 0.75 से स्लो कर दिया गया है. हमने मूल वीडियो को जब 0.75 की प्लेबैक स्पीड के साथ सुना तो तेजस्वी यादव वायरल वीडियो की तरह ही थोड़े लड़खड़ाते नजर आए. वीडियो को प्ले होने में भी 43 सेकंड का समय लगा.
प्लेबैक स्पीड यूट्यूब और वीडियो एडिटिंग का एक फीचर है जिसमें किसी भी वीडियो की प्ले स्पीड को कम या ज्यादा किया जा सकता है.
हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी इसी बातचीत का ब्रीफ वर्जन वाला एक वीडियो मिला. वीडियो में तेजस्वी यादव 1 मिनट 45 सेकंड से 2 मिनट 15 सेकंड के बीच कुल 30 सेकंड में यही बात बोल रहे हैं. पूरी बातचीत में तेजस्वी यादव बिल्कुल सामान्य नजर आ रहे हैं वह किसी भी तरह से लड़खड़ा नहीं रहे हैं.