फैक्ट चेक

तेजस्वी यादव का मंच से पीएम मोदी का भाषण सुनाने वाला यह वायरल वीडियो एडिटेड है

मूल वीडियो में तेजस्वी यादव मंच से पीएम मोदी द्वारा किए गए वादों को सुना रहे थे, जिसे आरजेडी की आलोचना वाले भाषण से रिप्लेस कर दिया गया है.

By - Jagriti Trisha | 17 May 2024 3:15 PM IST

तेजस्वी यादव का मंच से पीएम मोदी का भाषण सुनाने वाला यह वायरल वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में उन्हें मंच से स्पीकर पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनाते हुए देखा जा सकता है. इसमें पीएम मोदी राजद के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों को गिना रहे हैं.

इस भाषण में पीएम मोदी को बोलते सुना जा सकता है, "आरजेडी... हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप है. चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, पशुपालन शेड घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला.. आरजेडी के घोटालों की इतनी लंबी सूची है, अदालतें भी थक गईं एक के बाद एक सजा घोषित करती चली जा रही हैं.."

बूम ने अपने फैक्ट चेक में वीडियो को एडिटेड पाया. मूल वीडियो में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंच से पीएम मोदी द्वारा किए गए वादों को सुना रहे थे, जिसे आरजेडी की आलोचना वाले भाषण से रिप्लेस कर दिया गया है.

एक्स पर इस एडिटेड वीडियो को शेयर करते हुए दक्षिणपंथी यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा, 'तेजस्वी यादव जनता को मोदी जी का भाषण सुना रहे हैं.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक

हमें राष्ट्रीय जनता दल के यूट्यूब चैनल पर 30 अप्रैल का अपलोड किया हुआ मूल वीडियो मिला. इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि तेजस्वी यादव ने बिहार के मधुबनी में जनता को संबोधित करते हुए स्पीकर पर पीएम मोदी द्वारा किए गए सारे वादे सुनाए.

इस 40 मिनट 45 सेकंड के लाइव वीडियो में 26 मिनट के बाद यह वाकया देखा जा सकता है, जहां तेजस्वी यादव लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के महंगाई, गरीबी आदि पर किए गए पुराने वादों का भाषण सुना रहे हैं.

स्पीकर पर भाषण सुनाने से पहले तेजस्वी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहते हैं, "प्रधानमंत्री ने आपके लिए क्या किया है...कोई काम नहीं किया केवल और केवल झूठ बोला है..." इसके बाद वह पीएम के कई वादों को सुनाते हैं. भाषण सुनाने के बाद तेजस्वी फिर कहते हैं, "एक भी काम पूरा हुआ.. ये तो हम नहीं बोल रहे थे..."

Full View


1 मई 2024 की एबीपी न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट में भी बताया गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा में ब्लूटूथ स्पीकर पर पीएम मोदी के तमाम वादों की फेरहिस्त सुनाई.



इससे स्पष्ट है कि तेजस्वी पीएम मोदी का आरजेडी की आलोचना वाला भाषण नहीं सुना रहे थे, वायरल वीडियो को एडिट कर के शेयर किया जा रहा है.

फिर हमने पीएम मोदी के वायरल वीडियो वाले भाषण की तलाश की. कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें  'दैनिक जागरण' के यूट्यूब चैनल पर 27 जून 2023 का एक लाइव वीडियो मिला. लगभग 2 घंटे 19 मिनट के इस वीडियो में 1 घंटे 41 मिनट 33 सेकंड से लेकर 1 घंटे 42 मिनट 10 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाला हिस्सा सुना जा सकता है.    

Full View 


वीडियो के मुताबिक पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के भोपाल में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा था, जहां आरजेडी के संदर्भ में उन्होंने इन तमाम कथित घोटालों का जिक्र किया था. 

Tags:

Related Stories