सोशल मीडिया पर राजद नेता तेजस्वी यादव का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है. वायरल वीडियो में तेजस्वी कह रहे हैं, "बस कुर्सी चाहिए, भाड़ में जाए जनता."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है, जिसे संदर्भ से काटकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.
चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. चुनाव दो चरणों में सम्पन्न होगा, पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को, दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बस कुर्सी चाहिए, भाड़ में जाए जनता, यही लालू प्रसाद यादव की सोच थी. लो जी इसने तो दे दी नौकरी.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
7 सितंबर 2025 का वीडियो
वायरल दावे की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर 7 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया शॉर्ट वीडियो मिला.
जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर की थी टिप्पणी
वायरल वीडियो में तेजस्वी मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे हैं. एक रिपोर्टर जीतन राम मांझी द्वारा चिराग पासवान पर की गई टिप्पणी को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछता है. असल में एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एनडीए में टिकट बंटवारे के एक सवाल पर लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए उनके चाल-चरित्र पर सवाल उठाया था.
इसी से जुड़े रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव कहते हैं, "न बेरोजगारी से मतलब, न महंगाई से मतलब, न कारखानों से मतलब, केंद्र में दोनों मंत्री हैं न, दोनों मंत्रियों का काम बता दीजिए, जो बिहार के लिए किया हो, सट्टा के भूखे लोग हैं, बस कुर्सी चाहिए, भाड़ में जाए जनता, इनकी यह सोच है."
वीडियो के संबंध में News 18 की खबर को भी पढ़ा जा सकता है.


