HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

तिरुपति लड्डू विवाद के बीच टीडीपी ने शेयर किया जगन मोहन रेड्डी का क्रॉप्ड वीडियो

बूम ने पाया कि टीडीपी का जगन मोहन रेड्डी के प्रसाद ग्रहण न करने का दावा गलत है. पूरे वीडियो में उन्हें चरणामृत ग्रहण करते हुए देखा जा सकता है.

By - Jagriti Trisha | 26 Sept 2024 10:43 AM GMT

तिरुपति लड्डू विवाद के बीच तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने वाईएसआर नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में जगन मोहन रेड्डी को प्रसाद (चरणामृत) फेंकते हुए दिखाया गया है.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया टीडीपी द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो क्रॉप्ड है. पूरे वीडियो में जगन मोहन रेड्डी चरणामृत ग्रहण करते हुए देखे जा सकते हैं. वाईएसआर कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर भी टीडीपी के इस दावे का खंडन करते हुए वीडियो का ब्रीफ वर्जन शेयर किया है, जिसमें वो चरणामृत पीते हुए नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को एक लैब रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में प्रयोग होने वाले घी में जानवरों की चर्बी मिली हुई है. इसके बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई क्योंकि पूर्ववर्ती जगन मोहन रेड्डी की सरकार में घी सप्लाई करने का ठेका दिया गया था. विवादों के बीच जगनमोहन रेड्डी ने  28 सितंबर को क्षमा याचना के लिए राज्य के मंदिरों में पूजा-अर्चना में भाग लेने का ऐलान किया है.

इसी बीच टीडीपी ने अपने एक्स पर जगनमोहन का यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चरणामृत को हाथ में लेकर ग्रहण करने की बजाय उसे सर के चारों तरफ घुमाते नजर आ रहे हैं.  लगभग 18 सेकंड के इस वीडियो में यह विजुअल तीन बार रिपीट होता है. वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी भारती रेड्डी भी मौजूद हैं.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो अधूरा है

दावे की पड़ताल के लिए हमने यूट्यूब पर जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी द्वारा किए गए मंदिर विजिट से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इसके जरिए हमें लोकल न्यूज चैनल 'साक्षी टीवी लाइव' के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसमें वे दोनों वायरल वीडियो जैसे समान कपड़ो में पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं.

14 जनवरी 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो में इसे मकर संक्रांति त्यौहार का बताया गया था. लगभग चार मिनट के इस वीडियो में हमें वायरल वीडियो वाला विजुअल भी मिला. वीडियो में 2 मिनट 59 सेकंड पर वह चरणामृत को हाथ में लेकर ग्रहण करते देखे जा सकते हैं, जिसे वायरल वीडियो से काट दिया गया है.  



साक्षी टीवी के अन्य 36 मिनट के एक वीडियो में जगन रेड्डी के इस विजिट के विजुअल्स मौजूद हैं. इस वीडियो के 17 मिनट 30 सेकंड पर वह पुजारी से चरणामृत लेते हैं और ग्रहण करते हैं. हालांकि यह वीडियो पीछे से रिकॉर्ड किया गया है लेकिन उनके हाथ के मूवमेंट से स्पष्ट नजर आता है कि वो चरणामृत लेकर पी रहे हैं और उसके बाद हाथ को सर के ऊपर से घुमा रहे हैं.

Full View

   

वीडियो मकर संक्रांति सेलिब्रेशन का है

14 जनवरी की डेक्कन क्रॉनिकल और टीवी 9 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, वाईएस जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी भारती ने ताड़ेपल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास के संक्रांति समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक पोशाक पहने, गायों की पूजा की तथा विनायक, वेंकटेश्वर और कनक दुर्गा मंदिरों में प्रार्थना की. इस रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर में भी जगन और उनकी पत्नी को उन्हीं समान कपड़ों में देखा जा सकता है.



वाईएसआर कांग्रेस ने भी किया वायरल दावे का खंडन 

टीडीपी द्वारा एडिटेड वीडियो शेयर किए जाने के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स पर वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया और वायरल वीडियो को फर्जी बताया.


Tags:

Related Stories