टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंगलैंड की जीत के बाद एक दावा सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है कि इंग्लैंड टीम के मुस्लिम खिलाड़ी आदिल राशिद और मोईन अली के धार्मिक भावना का ध्यान रखते हुए पहली बार वर्ल्ड कप के जीत के जश्न में शैंपेन नहीं खोला गया .
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शैंपेन खोलकर जीत का जश्न ज़रूर मनाया था लेकिन उस दौरान मोईन अली और आदिल राशिद वहां मौजूद नहीं थे.
वायरल हो रहे दावे को मोईन अली और आदिल राशिद की तस्वीर के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल दावे वाले कैप्शन में लिखा हुआ है "World Cup history में पहली बार आदिल और मोईन के values और belief की respect में world Cup जीत के जश्न में शैंपेन नहीं खुली".
फ़ेसबुक पर वायरल दावे से जुड़े कई पोस्ट्स मौजूद हैं, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से ट्विटर सर्च किया तो हमें कई अकाउंट पर जीत के बाद मनाए जा रहे सेलिब्रेशन का छोटा सा क्लिप मिला, जिसमें इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर मोईन अली और आदिल राशिद को कुछ इशारा करते हैं, जिसके बाद दोनों वहां से चले जाते हैं, फिर वहां शैंपेन खोल कर जश्न मनाया जाता है.
चूंकि यह वीडियो क्लिप काफ़ी छोटा था, इसलिए हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लैंड टीम द्वारा मनाए जा रहे जश्न से जुड़े अन्य वीडियोज को ख़ोजना शुरू किया. तो हमें आईसीसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मिला. इस वीडियो में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम द्वारा मनाए जा रहे जश्न को अच्छे तरीके से दिखाया गया था.
वीडियो के करीब 40 सेकेंड पर हमने पाया कि इंग्लैंड की टीम शैंपेन खोल कर जश्न मना रही है. हमने यह भी पाया कि शैंपेन खोले जाने से ठीक पहले वाले विजुल्स में आदिल राशिद और मोईन अली मौजूद है लेकिन बाद में वे दोनों इस जश्न में शरीक नहीं हैं.
हमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वेरिफाईड फ़ेसबुक पेज पर भी मैच के बाद हुए सेलिब्रेशन का लंबा वीडियो मिला. इस वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि पोडियम पर ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने के बाद इंग्लैंड की टीम चैम्पियंस लिखे हुए जगह पर आती है. इस दौरान मोईन अली और आदिल राशिद आगे की कतार में मौजूद रहते हैं. तभी शैंपेन खोले जाने से थोड़ी देर पहले जोस बटलर के कुछ इशारा करने पर दोनों वहां से चले जाते हैं. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम शैंपेन खोल कर जश्न मनाती है. आप इस पूरे दृश्य को करीब 1:45 से देख सकते हैं.
इतना ही नहीं हमें इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट भी मिली, जिसे इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर की तारीफ़ की गई थी कि उन्होंने मोईन अली और आदिल राशिद का ध्यान रखते हुए उनके जाने के बाद शैंपेन खोलकर जश्न मनाया.
अभी तक मिले साक्ष्यों से यह पता चलता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों में आपस में यह सहमति बनी होगी कि आदिल राशिद और मोईन अली के जाने के बाद ही शैंपेन खोला जाएगा. इसलिए हमारी जांच में यह दावा फ़र्ज़ी निकला कि आदिल रशीद और मोईन अली के सम्मान में पहली बार वर्ल्ड कप के जीत के जश्न में शैंपेन नहीं खोला गया.