सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग सड़क पर कुछ तलाशते हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इलाके के हीरा व्यापारियों ने आर्थिक मंदी से परेशान होकर अपने हीरे सड़क पर फेंक दिए हैं.
वायरल वीडियो क्लिप में लोगों को सड़कों पर खोए हुए हीरों की तलाश करते हुए दिखाया गया है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है “मंदी के कारण मिनी बाजार में हीरा व्यापारियों ने अपने हीरे सड़क पर फेंक दिए हैं. यह हमारे हीरा व्यापारियों की स्थिति है. कृपया ध्यान रखें."
सूरत का हीरा बाजार आभूषणों में इस्तेमाल होने वाले और खुली बिक्री के लिए दुनिया के 90 प्रतिशत तक कटे और पॉलिश किए गए हीरों की आपूर्ति करता है. सूरत के हीरा बाजार में पांच लाख हीरा श्रमिक काम करते हैं.
रूसी कंपनी अलरोसा, जो सूरत को बड़ी मात्रा में रफ़ डायमंड की आपूर्ति करती है, पर पश्चिमी प्रतिबंधों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पॉलिश किए गए हीरों की मांग में हुई कमी ने भी सूरत के हीरा बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाला है.
इसी संदर्भ में सूरत के वराछा का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
एक एक्स (पुर्व में ट्विटर) यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "सूरत मे भयानक मंदी से परेशान हीरा व्यापारियों ने हीरे रास्ते में फेंक दिये, ये भी कल्पना के परे है. पर मोदी है तभी तो मुमकिन है"
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि ये दावा झूठा है. दरअसल एक अज्ञात व्यापारी के सड़क पर हीरे गिरने की अफवाह इलाके में फैल गई. जिसके बाद आसपास के लोग सड़क पर हीरा ढ़ूढ़ने लगे.
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल पर घटना से संबधित कीवर्ड खोज की. हमें 25 सितंबर 2023 की अहमदाबाद मिरर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट का शीर्षक था, 'क्रूर शरारत? खोए हुए हीरों के लिए सड़क खंगालते सूरतवासी.'
रिपोर्ट के मुताबिक घटना सूरत के वराछा इलाके में स्थित मिनी बाजार की है. एक व्यापारी द्वारा सड़क पर हीरों का एक पैकेट गिराए जाने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने हीरों की तलाश में सड़क की धूल छाननी शुरू कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने अहमदाबाद मिरर को बताया कि एक आदमी को हीरा भी मिला, लेकिन वह नकली निकला.
इसके बाद बूम ने वराछा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अल्पेश गबानी से भी संपर्क किया. जिन्होंने पुष्टि की कि यह दावा झूठा है. घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ''किसी ने अमेरिकी हीरे (कढ़ाई और नकली आभूषणों में इस्तेमाल होने वाले नकली पत्थर) का एक बैग सड़क पर गिरा दिया, जिसके बाद अफवाहें फैलने लगीं और लोग सड़क पर हीरे ढूंढने लगे.”
पुलिस इंस्पेक्टर गबानी ने यह भी पुष्टि की कि इस घटना का हीरा बाजार में आर्थिक मंदी के संकट से कोई लेना देना नहीं है.