HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दाऊद इब्राहिम के साथ दिख रही महिला कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत नहीं शीला भट्ट हैं

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट हैं जिन्होंने 1987 में दाऊद का इंटरव्यू किया था.

By - Shefali Srivastava | 30 March 2024 8:16 AM GMT

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक महिला के साथ तस्वीर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यह महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं और तस्वीर 1987 की है. बूम की जांच में पाया गया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है. तस्वीर में दाऊद इब्राहिम के साथ दिख रही महिला सुप्रिया श्रीनेत नहीं बल्कि वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उन्हें चुनाव आयोग की ओर से नोटिस दिया गया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पर कैप्शन भी दिखाई दे रहा है. इसमें लिखा है- एक महिला पत्रकार दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी हुई है. यह फोटो 1987 का है और जो महिला पत्रकार बैठी है वह आज की कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत है. अब समझ में आया कांग्रेस क्या चीज है?

एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दूसरों पर अंगुली उठाने वाली सुप्रिया श्रीनेत देश के गद्दार के साथ देश को धोखा देती हुई.'

Full View

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'यह कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की तस्वीर है, जब यह पत्रकारिता करती थीं तब दाऊद के सामने बैठ कर देश हित में पत्रकारिता करती थीं तो इन्हें ज्ञान मिला कि कांग्रेस में शामिल हो जाओ.'


आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

दावे की जांच के लिए बूम ने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. रिजल्ट में वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट का उनके एक्स हैंडल पर 14 जून 2023 को किया गया एक पोस्ट मिला. शीला ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पर्ल बिल्डिंग, दुबई 1987 में दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू करते हुए.' शीला ने Drop a photo of you doing your job (अपना काम करते हुए तस्वीर शेयर करें) ट्रेंड फॉलो करते हुए यह तस्वीर पोस्ट की थी. इस पोस्ट में उन्होंने कई अन्य पत्रकारों को भी टैग किया था.

आर्काइव लिंक देखें

शीला भट्ट एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जो लगभग 45 साल से पत्रकारिता जगत में हैं. उन्होंने अपना करियर 1979 में शुरू किया था. वह दैनिक भास्कर, इंडियन एक्सप्रेस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत रह चुकी हैं. इसके अलावा 'गल्फ न्यूज़' और 'द प्रिंट' के लिए कॉलम लिखती रही हैं. उन्होंने उपरोक्त ट्वीट के थ्रेड में एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया कि तस्वीर असली है या नकली, इसे लेकर उनके पास कई सवाल आए. शीला ने लिखा, 'रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि यह इंटरव्यू दो मैगज़ीन 'अभियान' (शीला और उनके दिवंगत पति कांति भट्ट द्वारा स्थापित) और 'द इलस्ट्रेटेड वीकली' में 1987 में प्रकाशित हुआ था.' साथ ही उन्होंने बताया कि दाऊद की सभी तस्वीरें उन्होंने क्लिक की थीं.

इसके बाद हमने सुप्रिया श्रीनेत की लिंक्डइन (Linkedin) प्रोफाइल खंगाली. इसके मुताबिक सुप्रिया 1988 से 1996 के बीच स्कूल में थीं, जबकि यह तस्वीर 1987 की बतायी जा रही है. सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस में बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता अप्रैल 2019 में शामिल हुई हैं. उससे पहले वह पत्रकार रह चुकी हैं. सुप्रिया 2001 से 2019 तक इंडिया टुडे, एनडीटीवी और टाइम्स नेटवर्क में कार्यरत रही हैं.

पिछले साल जून में भी यह तस्वीर सुप्रिया श्रीनेत के दावे से वायरल हुई थी. बूम ने उस दौरान भी फैक्ट चेक किया था. इसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने अपने फेसबुक अकाउंट से वीडियो शेयर कर तस्वीर पर किए जा रहे दावे को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि 1987 में वह मात्र 10 साल की थीं. आर्काइव लिंक देखें

Full View

इस तरह स्पष्ट है कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. तस्वीर में दाऊद इब्राहिम के साथ दिख रही महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं बल्कि वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट हैं.

Related Stories