सोशल मीडिया पर वरिष्ठ एंकर और पत्रकार सुधीर चौधरी का एक वीडियो वायरल हैं जिसमें वह सबको 10 हजार रू फ्री मिलने की बात कह रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि सुधीर चौधरी की एडिटेड वीडियो के साथ गलत दावा किया गया है. वीडियो में सुधीर चौधरी की एआई से बनी फर्जी आवाज जोड़ी गई है. एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और Hive आवाज के एआई से बने होने के पुष्टि भी करते हैं.
दरअसल इन फर्जी वीडियो के माध्यम से स्कैमर्स फ्री पैसा पाने का लालच देकर यूजर को गुमराह करते हैं और उनके साथ फ्रॉड करते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो (आर्काइव लिंक) में सुधीर चौधरी की एक वीडियो क्लिप यूज की गई है, जिसमें वह सबको बैंक में 10 हजार रू फ्री मिलने की बात कह रहे हैं. इसके बाद वीडियो में एक वेबसाइट Jharnanews.com पर जाकर फ्री पैसा पाने हासिल करने का दावा किया गया है.
इसी तरह के दावे साथ इंस्टाग्राम पर कई अन्य वीडियो (यहां, यहां और यहां) भी शेयर किए गए हैं.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल करने पर पाया कि सुधीर चौधरी के इस वीडियो में कुछ विसंगतियां हैं. इसमें सुधीर चौधरी के चेहरे का हाव-भाव और आवाज बनावटी मालूम होती है. हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और Hive इस वीडियो को चेक किया.
DeepFake-O-Meter के मुताबिक इस वीडियो के एआई होने की संभावना 100 प्रतिशत है. वहीं Hive ने भी इस वीडियो के ऑडियो को 99 प्रतिशत तक एआई जनरेटेड बताया है.
इसके अलावा जब हमने इस वेबसाइट Jharnanews.com को विजिट किया तो पाया कि इसमें कई फर्जी आर्टिकल लिखे गए हैं, जो किसी न तरह तरह यूजर को मुफ्त पैसा पाने का लालच देते हैं. दरअसल यह वेबसाइट केवल ट्रैफिक (पेज व्यू) लाने के लिए बनाए गए होते हैं, जो अलग-अलग अवसरों पर फ्री मोबाइल रिचार्ज मिलने यानी भी किसी भी तरह की योजना के माध्यम से मुफ्त पैसा मिलने का फर्जी वादा करके लोगों के साथ स्कैम करते हैं.
हमने इस वीडियो को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम एकाउंट को चेक किया तो पाया कि इस पेज पर इसी तरह के कई अन्य फर्जी वीडियो भी शेयर किए गए हैं.


