HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सुदर्शन न्यूज़ ने दिल्ली के पहाड़गंज में आत्महत्या के प्रयास को सांप्रदायिक रंग दिया

बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. लड़की ने ही ख़ुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी, उस समय उसके पिता भी वहां मौजूद थे.

By - Mohammad Salman | 15 Jun 2023 1:34 PM IST

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि दिल्ली के इंद्रपुरी इलाक़े की एक हिन्दू लड़की पहाड़गंज के एक मुस्लिम लड़के के साथ घूम रही थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई तो लड़के ने लड़की को चोट पहुंचाने की कोशिश की. 

बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा ग़लत है. लड़की ने ही ख़ुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी, न कि लड़के ने.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के को भीड़ ने घेर रखा है और किसी ने उसे कॉलर से पकड़ रखा है. इस बीच उसपर कोई थप्पड़ से भी हमला करता है. वहीं पास में ही एक लड़की भी नज़र आती है जिसके हाथ से खून बहता दिखाई देता है.

दक्षिणपंथी आउटलेट सुदर्शन न्यूज़ ने वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया, “दिल्ली इन्द्रपुरी कि हिन्दू लड़की पहाडग़ंज के मुस्लिम लड़के के साथ घूम रही थी आपस में अनबन हुई और लड़के ने लड़की कि कलाई कि नस काट दी... एक और जिहादियों द्वारा दिल्ली के अंदर जिहादी करतूत आया सामने.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

वहीं, कुछ यूज़र्स वीडियो को कथित ‘लव जिहाद’ का मामला बताकर शेयर कर रहे हैं.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल

इसी दावे के साथ वीडियो फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.



यहां देखें.

अब ओडिशा ट्रेन हादसे के राहत कार्य से जोड़कर वायरल हुआ सांप्रदायिक दावा

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और बातचीत को सुना. हमने पाया कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति लड़की से कहता हुआ सुनाई देता है, “तेरी माँ ने 9 महीने रखा है पेट में तेरे को..शर्म कर…”

इस बीच वह व्यक्ति लड़की का हाथ पकड़कर भीड़ में किसी से कहता है कि “इसका कटा हुआ है. इसने काटा है इसके पीछे में.” इसके बाद, वह व्यक्ति लड़की का हाथ ऊपर करके भीड़ को दिखाता है और वीडियो बनाने को कहता है.

उस अधेड़ उम्र के व्यक्ति की बातचीत से ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की ने ही ख़ुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी.

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से इस मामले से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को खोजना शुरू किया. इस दौरान 12 जून, 2023 को प्रकाशित जागरण की एक रिपोर्ट मिली.


रिपोर्ट के मुताबिक़, लड़की गाज़ियाबाद की रहने वाली है और घरवालों से नाराज़ हो कर पहाड़गंज आ गई थी. जहां वह उस लड़के से मिली. दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. लड़की का घर से यूं नाराज़ होकर पहाड़गंज आने की बात पर लड़के ने उसके पिता को फ़ोन कर दिया. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और लड़की ने ख़ुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की.

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि यह घटना 7 जून की है. लड़की या उसके पिता की तरफ़ से लड़के पर कोई आरोप नहीं लगाये गए हैं.

इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बूम ने पहाड़गंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ से संपर्क किया.

पहाड़गंज एसएचओ ने बूम को बताया, “लड़की नाबालिग है और उसने अपने पिता की मौजूदगी में ख़ुद से ही अपनी कलाई काटी थी. इसमें कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है.”

केदारनाथ में यात्रियों के साथ मारपीट की घटना फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

यदि आप या आपका कोई परिचित मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है या आत्महत्या करने का विचार कर रहा है, तो सहायता उपलब्ध है. आत्महत्या की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर यहां देखे जा सकते हैं.

Tags:

Related Stories