HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

उत्तराखंड में दिखा 'प्रणाम' के आकार का बादल? नहीं, वीडियो एडिटेड है

बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किए जा रहे दावे में कोई सच्चाई नहीं है. यह वीडियो एडिटेड है जिसे ‘myuz_gaza1’ नाम के टिकटॉक यूज़र ने बनाया है.

By - Mohammad Salman | 20 Jan 2023 10:47 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उत्तराखंड में आसमान में एक अजीबोगरीब बादल देखा गया है जो ‘प्रणाम’ की आकृति दर्शाता है. इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि लोग इसे देखकर देवभूमि के सर्वोच्च भगवान का रूप मान रहे हैं और विनाश से बचाने के लिए प्राथना कर रहे हैं.

हालांकि, बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किए जा रहे दावे में कोई सच्चाई नहीं है. यह वीडियो एडिटेड है जिसे ‘myuz_gaza1’ नाम के टिकटॉक यूज़र ने बनाया है.

एक ट्विटर यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “उत्तराखंड में आसमान में एक अजीबोगरीब बादल देखे जाने की खबर है.”

ट्वीट काआर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

वहीं, एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि “जब उत्तराखंड में जोशीमठ खतरे में है तो आसमान में एक अजीब आकार का रियर क्लाउड दिखाई देता है जो हिंदू के प्रणाम पेटेंट जैसा दिखता है. यह देखकर, लोग उन्हें देवभूमि उत्तराखंड के सर्वोच्च भगवान के रूप में मानते हैं और उन्हें विनाश से बचाने के लिए प्रार्थना करते हैं.”


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए इसके कीफ़्रेम्स को निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो हूबहू वीडियो हमें ‘myuz_gaza1’ नाम के टिकटॉक यूज़र के प्रोफाइल पर 29 नवंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला.

हमने पाया कि वीडियो पर एक कैप्शन लिखा हुआ है – “अमेरिका के आसमान में एक अजीब सा बादल”

नीचे आप उसी वीडियो को देख सकते हैं.


हालांकि,  टिकटॉक यूज़र ने यह नहीं बताया कि यह एडिटेड वीडियो है. लेकिन, जब हमने ‘myuz_gaza1’ द्वारा अपलोड किए गए दूसरे वीडियोज़ को देखा तो पाया कि उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो ज़्यादातर एडिटेड हैं.



हमने पाया कि यूज़र ने प्रणाम के आकार के बादलों के अन्य वीडियो भी अपलोड किए हैं.





एक वीडियो में मस्जिद जैसी आकृति को आसमान में बादलों के बीच देखा जा सकता है, जबकि कई अन्य वीडियो में दूत जैसी आकृति बादलों के बीच नज़र आती है.



हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो असल में एडिटेड है जिसे एक टिकटॉक यूज़र ने बनाया है. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा सके कि आखिर किस तकनीक की मदद से वीडियो को ऐसा रूप दिया गया है.

हमने टिकटॉक यूज़र ‘myuz_gaza1’ से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर संपर्क किया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक उनका जवाब प्राप्त नहीं हुआ है. उनका जवाब मिलते ही रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

एडिशनल रिपोर्टिंग - सुजित ए 

भारतीय देशभक्ति गाने के साथ वायरल 'अमेरिका गॉट टैलेंट' शो का वीडियो एडिटेड है

Related Stories