HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नहीं, यह वीडियो हाल ही में भारत में देखे गए स्टारलिंक सैटेलाइट का नहीं है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और पोलैंड का है. इसका उत्तर प्रदेश के शहरों में देखे गए स्टारलिंक सैटेलाइट से कोई संबंध नहीं है.

By - Mohammad Salman | 14 Sept 2022 4:52 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल है जिसमें आसमान से गुज़रती चमकदार रौशनी की एक स्ट्रिंग नज़र आ रही है. वीडियो इस दावे से वायरल है कि यह भारत के आसमान से गुज़रते स्टारलिंक सैटेलाइट का हालिया दृश्य दिखाता है.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और लखीमपुर खीरी सहित कई शहरों में 12 सितंबर की रात को स्टारलिंक सैटेलाइट देखे जाने की ख़बर को मीडिया में कवर किया गया है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने कैमरे में कैद स्टारलिंक सैटेलाइट के दृश्य दिखाते वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और पोलैंड का है. इसका उत्तर प्रदेश के शहरों में देखे गए स्टारलिंक सैटेलाइट से कोई संबंध नहीं है.

'ग़दर 2' बैन करने के लिए मुस्लिम वकील ने नहीं डाली याचिका, दावा फ़र्ज़ी है

फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का स्टार लिंक सैटेलाइट भारत के आसमान से गुजरा। तस्वीरें और VIDEO में एक चमकती हुई लकीर दिखाई दी। ऐसा लगा जैसे आसमान से जगमगाती ट्रेन गुजर रही हो। पहले तो लोग इस नजारे को देखकर घबराए, पर उसके बाद फोटो खींची और VIDEO बनाने लगे."


पोस्ट यहां देखें.

एक अन्य यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का स्टार लिंक सैटेलाइट भारत के आसमान से गुजरा...एक अद्भुत दृश्य."


पोस्ट यहां देखें.

इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक और ट्विटर पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है.

फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ख़राब रिव्यू का दावा करता यह वीडियो 2016 का है

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा.

इस दौरान वायरल वीडियो से मेल खाता वीडियो हमें नाईट स्काई नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 अगस्त 2020 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो पश्चिमी पोलैंड के पॉज़्नान में रिकॉर्ड किया गया था.

Full View

इसके अलावा, वीडियो पर दिए गए टेक्स्ट के अनुसार यह वीडियो 10 जुलाई 2020 का है.

हमने वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि इस वीडियो और वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही ध्वनि एक जैसी ही है. और स्ट्रिंग का प्रवाह भी हूबहू नज़र आता है.

हमने इस वीडियो और वायरल वीडियो के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.


हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता कि असल में यह वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन हमारी अब तक कि जांच से यह ज़रूर स्पष्ट हो जाता है कि इस पुराने वीडियो के कुछ हिस्सों को काटकर उत्तर प्रदेश के शहरों में देखे गए स्टारलिंक सैटेलाइट के रूप में शेयर किया गया है.

स्टारलिंक सैटेलाइट क्या है?

स्टारलिंक SpaceX के एक सैटेलाइट नेटवर्क का नाम है जो विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस के लिए ब्रॉडबैंड कवरेज प्रदान करता है. स्टारलिंक के सैटेलाइट पृथ्वी के काफ़ी क़रीब यानी लो-लेवल ऑर्बिट में होते हैं. और समय-समय पर ऐसे सैटेलाइट दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में देखे जाते रहे हैं.

नहीं, केजरीवाल के ऑटो ड्राईवर होस्ट के घर में नहीं लगी थी पीएम मोदी की फ़ोटो

Tags:

Related Stories