नहीं, केजरीवाल के ऑटो ड्राईवर होस्ट के घर में नहीं लगी थी पीएम मोदी की फ़ोटो
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया गुजरात दौरे से जोड़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें केजरीवाल एक घर में कुछ लोगों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. इस दौरान घर की एक दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो लगी हुई नज़र आ रही है.
वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर जिस ऑटो ड्राईवर के यहां खाना खाने गए, उनके घर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी.
क्या क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद शांति पाठ किया गया? फ़ैक्ट चेक
वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, "केजरीवाल गुजरात मे जिनके घर खाने पे गए उनके घर की तस्वीर".
फ़ेसबुक पर वायरल तस्वीर से जुड़े पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया, क्योंकि उनके कार्यक्रम से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर किए जाते हैं.
इस दौरान हमें उनके फ़ेसबुक अकाउंट पर वायरल तस्वीर से मिलती जुलती फ़ोटो मिली. अरविंद केजरीवाल ने 12 सितंबर 2022 को यह फ़ोटो अपलोड किया था. फ़ेसबुक पर अपलोड किए गए फ़ोटो में अरविंद केजरीवाल उन्हीं लोगों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं, जो वायरल फ़ोटो में भी मौजूद हैं.
अरविंद केजरीवाल के फ़ेसबुक अकाउंट से अपलोड किए गए फ़ोटो में दीवार पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी हुई नज़र नहीं आ रही है. बल्कि उस जगह पर कोई और तस्वीर नज़र आ रही है. जिसे आप नीचे मौजूद फ़ोटो से समझ सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल के फ़ेसबुक अकाउंट पर अपलोड किए गए फ़ोटो के कैप्शन के अनुसार केजरीवाल अपने गुजरात दौरे पर अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रमभाई दंताणी के घर गए थे. इस दौरान उन्होंने ऑटो ड्राईवर विक्रम दंतानी के घर पर खाना भी खाया था.
इसी दौरान हमें आप गुजरात के फ़ेसबुक अकाउंट पर भी अरविंद केजरीवाल के ऑटो ड्राईवर के घर जाने से जुड़े कई फ़ोटोज मिले. इनमें से कई फ़ोटोज अलग अलग एंगल से लिए गए थे. लेकिन हमें घर की किसी भी दीवार पर प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो नहीं दिखी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बीते 12 सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में ऑटो चालकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी दौरान विक्रम दंतानी नाम के एक ड्राईवर ने उन्हें अपने घर खाना खाने का न्योता दिया था, जिसे केजरीवाल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. उसी दिन शाम में अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ अहमदाबाद के घाटलोदिया इलाके में उस ऑटो ड्राईवर के यहां डिनर करने पहुंचे थे.
फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ख़राब रिव्यू का दावा करता यह वीडियो 2016 का है