HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: सपा MLA महबूब अली का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि सपा विधायक महबूब अली ने अपने मूल भाषण में दक्षिणपंथी गुटों पर मुसलमानों के खिलाफ नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया था.

By - Shefali Srivastava | 5 Oct 2024 2:51 PM IST

यूपी के अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली का अधूरा वीडियो इस दावे से वायरल है कि उन्होंने बढ़ती मुस्लिम आबादी का हवाला देते हुए बीजेपी का राज खत्म होने की धमकी दी. इस वीडियो को लेकर सपा विधायक पर बिजनौर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है.

हालांकि बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में वह बीजेपी और दक्षिणपंथी गुटों पर निशाना साधते हुए मुसलमानों के नाम पर गुमराह करने की बात कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में महबूब अली कह रहे हैं, "अब प्रतिशत बढ़ रहा है, कान में कहेंगे, झोला डाल कर आएंगे, अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की इतनी और आगे सत्ता में आ जाएंगे." 

गौरतलब है कि महबूब अली यूपी की अमरोहा विधानसभा सीट से लगातार पांच बार के विधायक हैं और समाजवादी पार्टी का एक प्रमुख चेहरा हैं.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल पर महबूब अली का क्रॉप्ड वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर में हो रही “संविधान सम्मान” सभा में बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया है. सपा विधायक ने भाजपा को धमकाते हुए कहा कि अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, क्योंकि मुस्लिम आबादी अब बढ़ रही है. बताइए ऐसे-कैसे चलेगा?' 


आर्काइव पोस्ट 

इसके अलावा कई प्रमुख न्यूज आउटलेट नवभारतटाइम्स.कॉम, एबीपी न्यूज और जनसत्ता.कॉम ने भी वायरल वीडियो के आधार पर खबर प्रकाशित की. इसके बाद बिजनौर पुलिस ने सपा विधायक और सपा के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया.


फैक्ट चेक

सपा विधायक का वायरल वीडियो अधूरा है

अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली का बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. बूम की जांच में पाया गया कि इसे भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है.  

वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें यूपी तक के यूट्यूब चैनल पर 2 अक्टूबर 2024 को पब्लिश किया गया एक वीडियो मिला जिसका टाइटल था- Mehboob Ali Controversy: सपा विधायक मेहबूब अली ने वो नहीं कहा जो आप सुन रहे हैं. वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल सपा विधायक के भाषण का महज एक हिस्सा शेयर किया जा रहा है. 

Full View


स्थानीय पत्रकार ने की पुष्टि

इसके बाद हमने बिजनौर के स्थानीय पत्रकार और News Action नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले अरबाब रहमानी से संपर्क किया. अरबाब ने बूम से बातचीत में बताया कि बिजनौर के चांदपुर रोड स्थित रॉयल पाम मैरिज हॉल में 29 सितंबर 2024 को सपा का 'संविधान मानस्तंभ स्थापना कार्यक्रम' हुआ था जिसमें वह भी शामिल थे.

स्थानीय पत्रकार ने बताया, "इस कार्यक्रम में अमरोहा से विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली मुख्य अतिथि थे. इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल थे. सपा विधायक अपने भाषण में पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) स्लोगन का जिक्र कर रहे थे. उनका कहना था कि पीडीए देश में शांति चाहता है लेकिन कुछ लोग मुसलमानों के बारे में गुमराह करते हैं."

अरबाब ने बताया कि सपा नेता के बयान को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है. उन्होंने बूम को महबूब अली के पूरे भाषण का वीडियो भी उपलब्ध कराया. लगभग 12 मिनट के वीडियो के उस हिस्से को नीचे सुना जा सकता है जिसमें वायरल बयान भी शामिल है.



महबूब अली अपने भाषण में कहते हैं, "हर व्यक्ति पीडीए में है. हर व्यक्ति मुल्क में अमन चाहता है, हर व्यक्ति मुल्क में शांति चाहता है... हम भाईचारा मोहब्बत के साथ रहना चाहते हैं... अमन परस्ती से ऊपर हमारे लिए कुछ नहीं है, लेकिन कहीं कुछ लोग आते हैं... अब प्रतिशत बढ़ रहा है... कान में कहेंगे झोला डालकर आएंगे... आने वाले वक्त में संभल जाओ... अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा... आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की इतनी... और आगे सत्ता में आ जाएंगे..."

सपा नेता आगे कहते हैं, "ये काम तो मुगलों के बस की नहीं थी जो 850 साल हुकूमत कर गए... उनकी हैसियत कुछ नहीं हुई. आज गुमराह करके देश को चलाने वाले यह अहसास कर लें कि हिंदुस्तान की आवाम जाग चुकी है... पार्लियामेंट में भी जवाब दिया है और आने वक्त में 2027 (यूपी विधानसभा चुनाव) के अंदर आप जाएंगे जरूर और इंशाअल्लाह हम आएंगे जरूर..."

इसके बाद हमें महबूब अली के एक्स अकाउंट पर भी उनका पोस्ट मिला, जहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को टैग करते हुए वीडियो पोस्ट किया, 'बिजनौर कार्यक्रम में मेरे भाषण की असली वीडियो'


"मेरे वीडियो को एडिट कर शरारती तत्वों ने चलाया"

अमर उजाला की एक रिपोर्ट में सपा विधायक ने वायरल वीडियो को लेकर कहा, "बिजनौर में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान के मेरे द्वारा दिए गए भाषण की वीडियो को एडिट कर दुर्भावना ग्रस्त शरारती तत्वों व विरोधियों ने चलवाया है. मैं तीस सालों से विकास और भाईचारे की राजनीति कर रहा हूं. जल्द ही असली वीडियो जनता के सामने होगी. शरारती तत्वों के खिलाफ मैं कार्रवाई की मांग करता हूं."

Tags:

Related Stories