भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद से छपरा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके समर्थन में बोलते बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसे वास्तविक वीडियो मानते हुए कह रहे हैं कि सोनू सूद खेसारी लाल यादव के समर्थन में उतर आए हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और डीपफेक वॉइस डिटेक्टर Hiya ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म अभिनेता सोनू सूद खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में खेसारी लाल यादव के विरोधियों को रेल दिए हैं. ' इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
बूम ने दावे की पड़ताल करने पर पाया कि वायरल वीडियो में कई विसंगतियां हैं. इसमें सोनू सूद के चेहरे के हाव-भाव अजीब दिखते हैं, उनकी आवाज और लिप्स मूवमेंट में मिसमैच फील होता है. इससे हमें वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ. हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और Hiya डीपफेक वॉइस डिटेक्टर पर इस वीडियो को चेक किया.
DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल ने इस वीडियो के एआई से बने होने की 100% संभावना व्यक्त की.
Hiya डीपफेक वॉइस डिटेक्टर ने इस वीडियो की आवाज को 1/100 के ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जिसका मतलब है कि इसके एआई जनरेटेड होने की संभावना अत्यधिक लगभग 99 प्रतिशत तक है.
हमें सोनू सूद के एक्स अकाउंट पर 25 अक्टूबर 2025 को शेयर किया गया इसका मूल वीडियो भी मिला. इसमें वह लोगों की दूसरों की मदद करने की अपील कर रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने अपने एनजीओ Sood Charity Foundation के एक्स हैंडल को टैग किया है.
💙@SoodFoundation pic.twitter.com/hplNN3BDGh
— sonu sood (@SonuSood) October 25, 2025


