HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अयोध्या में बीजेपी की हार का कारण बताने वाला पोस्ट सिंगर सोनू निगम ने नहीं किया है

बूम ने जांच में पाया कि एक्स पोस्ट सोनू निगम सिंह नाम के अकाउंट से किया गया है, जो कि बिहार के एक वकील हैं.

By - Shefali Srivastava | 5 Jun 2024 9:09 AM GMT

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर एक पोस्ट वायरल है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि गायक सोनू निगम ने स्थानीय लोगों को बीजेपी का हार का जिम्मेदार ठहराया है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह पोस्ट गायक सोनू निगम नहीं बल्कि सोनू सिंह नाम के एक वकील की ओर से किया गया है.

गौरतलब है कि अयोध्या यानी फैजाबाद संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह से 54,567 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी विपक्ष के INDIA गठबंधन का हिस्सा है.

सोनू निगम नाम के वेरिफाइड अकाउंट से लिखा गया, 'जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मनाक है अयोध्यावासियों!'

पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, '*गायक सोनू निगम ने अयोध्या को लेकर किया ट्वीट* शर्मनाक है अयोध्यावासियों!'



 

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट गायक सोनू निगम ने नहीं बल्कि सोनू सिंह नाम के एक वकील ने किया है.

वायरल पोस्ट का हैंडल @SonuNigamSingh है. एक्स पर इस हैंडल को खंगालने पर 4 जून सुबह 11:36 को किया गया यह पोस्ट मिला.

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

 इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को देखने पर पाया कि कई यूजर सिंगर सोनू निगम समझते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


हालांकि प्रोफाइल का बायो चेक पर स्पष्ट होता है कि यह किसी सोनू सिंह का अकाउंट है जो पेशे से वकील हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.



सोनू निगम ने 2017 में छोड़ दिया था ट्विटर

सोनू निगम के एक्स अकाउंट को सर्च करने पर 24 मई 2017 को आज तक में प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट (आर्काइव लिंक) मिली. इसके अनुसार, सोनू निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (तब ट्विटर) छोड़ दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने आधे घंटे में 24 पोस्ट के साथ इसे छोड़ने का कारण भी बताया. सोनू निगम के तब 7 मिलियन फॉलोवर्स थे.

सोनू निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान न होने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मीडिया भी दो गुटों में बंटा हुआ है. सोनू निगम ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर सिंगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड होने पर यह कदम उठाया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई पर उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है.

आर्काइव लिंक

बूम ने इससे पहले भी फरवरी 2023 इस हैंडल पर फैक्ट चेक कर चुका है. तब तमाम मीडिया आउटलेट्स ने सोनू सिंह के एक पोस्ट को गायक सोनू निगम का समझते हुए आर्टिकल पब्लिश किया था जिसमें बिहार के युवक अमरजीत जयकर की गायकी की सराहना की गई थी.

Related Stories