फैक्ट चेक

कैलाश पर्वत के नाम से वायरल इस वीडियो का सच क्या है?

बर्फ़ की चादर से ढके एक पहाड़ को वायरल पोस्ट में कैलाश पर्वत बताया जा रहा है.

By - Abhishek Sharma | 30 May 2022 6:22 PM IST

कैलाश पर्वत के नाम से वायरल इस वीडियो का सच क्या है?

बादलों के बीच बर्फ़ की चादर से ढके एक पर्वत का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया गया है कि यह वीडियो कैलाश पर्वत को दिखाता है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो कैलाश पर्वत का नहीं बल्कि जापान के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट फ़ूजी का है. जापान का ये पर्वत साल में लगभग पांच महीने बर्फ़ से ढका रहता है.

रामपुर की घटना का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में दावा किया 'कैलाश पर्वत का अद्भुत दृश्य दर्शन कर लो हिंदू भाइयों '.


ऐसा ही वीडियो फ़ेसबुक पर एक और यूज़र ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'श्री कैलाश दर्शन का दृश्य...… '.


वायरल पोस्ट यहां और यहां देखें.

बीजेपी सांसद रवि किशन का पुराना एड पोस्टर भ्रामक दावे से वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए इसे कीफ़्रेम्स में तोड़कर गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. इस दौरान हमें Loca Travel नाम के फ़ेसबुक पेज पर 20 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया हूबहू यही वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन आर्मीनियाई भाषा में है, जिसका हिन्दी अनुवाद है 'माउंट फ़ूजी, विमान की ऊंचाई पर शूट किया गया'.

Full View

अपनी जांच को और पुख़्ता करने के लिए फ़ेसबुक से मिले डिस्क्रिप्शन को हमने सर्च किया. इस दौरान हमें Earth नाम के ट्विटर अकाउंट पर यही वीडियो मिला. इसके कैप्शन में लिखा है "Japan's highest mountain, Mount Fuji, cutting through the clouds."

आगे और सर्च करने पर हमें एक रिपोर्ट भी मिला जिसमे इसी वीडियो की स्क्रीनशॉट लगी हुई है. 

Tags:

Related Stories