फैक्ट चेक

राहुल गांधी पर किताब पढ़ते हुए स्मृति ईरानी की एडिटेड तस्वीर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में राहुल गांधी के स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो है.

By - Sachin Baghel | 3 Nov 2022 6:00 PM IST

राहुल गांधी पर किताब पढ़ते हुए स्मृति ईरानी की एडिटेड तस्वीर वायरल

सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक तस्वीर वायरल है जिसमें वह एक किताब पढ़ती हुई दिख रहीं हैं. किताब के कवर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर है एवं किताब का नाम 'डे टु डे शेड्यूल ऑफ़ राहुल गांधी 2022-23' लिखा दिख रहा है. 

कांग्रेस समर्थकों सहित तमाम सोशल मीडिया यूज़र्स इसे व्यंग और तंज करते हुए शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी हैं एवं किताब का नाम 'मोदी @20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' दिख रहा है.  

ट्विटर पर एनएसयूआई (NSUI) से राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा,'कर्म बड़ा होता है दुश्मन भी उस शख्सियत को पढ़ने लगते हैं !'


आर्काइव लिंक

एक अन्य यूज़र के द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर को यहाँ देखा जा सकता है. 

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले तस्वीर में दिख रही किताब को सर्च किया लेकिन इस नाम की कोई किताब हमें नहीं मिली. इससे हमें तस्वीर के फ़ेक होने का अंदेशा हुआ. 

इसके बाद हमनें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले. ट्विटर पर 18 सितंबर 2022 को वायरल तस्वीर के हू-ब-हू तस्वीर ट्वीट की हुई मिली बस किताब का नाम और उसपर छपी फोटो अलग थी. इस तस्वीर में पीएम मोदी की फोटो एवं किताब का नाम 'मोदी @20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी' (Modi20@ : dreams meet delivery) है. 

और अधिक पुख्ता करने के लिए हमने तस्वीर में दिख रही किताब सर्च की तो अमेज़न पर किताब मिली. किताब प्रकाशित होने की तारीख 22 अप्रैल 2022 है.


किताब को सुधा मूर्ति, अमीश त्रिपाठी, अरविन्द पनगढ़िया सहित कई लोगों ने लिखा है. 

मोरबी हादसा: गुजरात मंत्री की फ़ोटो ओरेवा ग्रुप के मालिक के रूप में वायरल

Tags:

Related Stories