फैक्ट चेक

बंगला खाली करने के बाद स्मृति ईरानी के कुरकुरे खरीदने का वायरल दावा भ्रामक है

बूम की जांच में वायरल वीडियो साल 2019 का पाया गया, जब स्मृति ईरानी अमेठी के गौरीगंज में एक दुकान पर चिप्स और चॉकलेट खरीदने पहुंची थीं.

By - Rishabh Raj | 14 July 2024 3:21 PM IST

बंगला खाली करने के बाद स्मृति ईरानी के कुरकुरे खरीदने का वायरल दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल है, जिसको लेकर यूजर दावा कर रहे हैं कि स्मृति ईरानी अपना सरकारी बंगला खाली करने के बाद एक दुकान पर जाकर कुरकुरे चिप्स का पैकेट खरीदा.

बूम ने अपनी जांच में वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो अभी का नहीं, साल 2019 का है.

बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में अपना केंद्रीय मंत्री वाला सरकारी बंगला खाली कर दिया था. स्मृति ईरानी को लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी में हार मिली थी, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ा. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में स्मृति ईरानी को चुनाव में हराया था.

बता दें कि स्मृति ईरानी के चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल कर रहे थे, जिसके बाद 12 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इससे बचने के लिए कहा था.

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वो दस रूपये के तुर-तुरे देना. जनता ने घमंड तोड़कर बंगला क्या खाली कराया स्मृति ईरानी तो कुरकुरे का ज़ायका लेने पहुंच गई! वैसे स्मृति ईरानी जी को बड़ी देर से समझ में आया कि वह अब एक आम नागरिक बन चुकी है.'

Full View

(पोस्ट का आर्काइव लिंक)

इसी दावे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी एक वेरिफाइड यूजर ने इसी वीडियो को पोस्ट किया.

(पोस्ट का आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. हमने जब गूगल पर संबंधित कीवर्ड के माध्यम से सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट NDTV की 11 सितंबर 2019 की एक रिपोर्ट मिली.


इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेठी की तत्कालीन सांसद स्मृति ईरानी गौरीगंज स्थित अपने आवास के सामने पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी और चिप्स की पैकेट खरीदी थीं. इस दौरान उन्होंने दुकानदार को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह भी दी.

साथ ही हमें यूट्यूब पर सर्च करने पर न्यूज चैनल UP Tak की 2019 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस वीडियो रिपोर्ट के 0:37 सकेंड पर देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी दुकान से चिप्स खरीद रही हैं.

Full View

इसी वीडियो को अभी का बताकर सोशल मीडिया यूजर शेयर कर रहे हैं जो बूम की जांच में साल 2019 का पाया गया.

Tags:

Related Stories