HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राम भजन गाते सिखों का यह पुराना वीडियो अयोध्या से जोड़कर ग़लत दावे से वायरल

बूम में अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फ़रवरी 2019 में मुंबई में आयोजित अखंड कीर्तन समागम का है. इसका अयोध्या से कोई संबंध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 25 Jan 2024 11:09 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिख समुदाय के लोग हिंदू देवता राम पर आधारित गीत गा रहे है. वीडियो को अयोध्या के राम मंदिर से जोड़कर दावा किया जा रहा कि राम की पैड़ी पर सिख और हिंदुओं ने मिलकर भगवान राम और गुरु नानक देव को भजन गाकर याद किया. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फ़रवरी 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हाल में अयोध्या में समापन हुए राम मंदिर के ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है.

22 जनवरी को अयोध्या में बनाए गए राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य भूमिका निभाई. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्म, साहित्य, धर्म, खेल समेत अन्य जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इस संबंध में अयोध्या से जोड़कर वीडियो को शेयर किया जा रहा है. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज राम की पेढ़ी पर सिखों और हिंदुओं ने मिलकर प्रभु राम और गुरु नानक देव जी को याद किया, गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धांजलि दी।😇🙏🏾 #अयोध्या”



इसी दावे से वीडियो को फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने शेयर किया है.

एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर भी यूज़र्स ने इस वीडियो को हाल का बताते हुए अयोध्या के दावे से शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक यूट्यूब चैनल पर 8 अप्रैल 2020 को वायरल वीडियो से मिलता-जुलता लंबा वीडियो मिला. 

भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी’ नाम के इस यूट्यूब चैनल पर 1 घंटा 44 मिनट के इस वीडियो को देखने पर वायरल हिस्सा हम 40 मिनट 18 सेकंड से देख सकते हैं. 



वीडियो के निचले हिस्से में स्ट्रैप पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, यह मुंबई में 20-24 फरवरी 2019 को आयोजित हुआ वार्षिक अखंड कीर्तन समागम के लाइव प्रसारण का है. नीचे कोने में इस लाइव प्रसारण को रविवार, 24 फरवरी 2019 को दोपहर का बताया गया है. 

वीडियो में AKJ.Org का भी जिक्र है. जब हमने इस डोमेन का इस्तेमाल करते हुए यूट्यूब पर सर्च किया तो AKJ.Org नाम के ही यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो के समान एक लम्बा वीडियो अपलोडेड किया हुआ मिला. 24 फरवरी 2019 को अपलोडेड यह वीडियो भी 1 घंटा 44 मिनट का है जिसमें वायरल वीडियो का हिस्सा 40 मिनट के आसपास से देखा जा सकता. 



चैनल के डिस्क्रिप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक, “अखंड कीर्तनी जत्था (AKJ) सिख जीवनशैली को समर्पित है. जत्था गुरु गोबिंद सिंह जी की रीहित को बनाए रखने में सख्त अनुशासन का पालन करता है. वे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने सिखों द्वारा सामूहिक रूप से गाए जाने वाले कीर्तन की शैली का भी आनंद लेते हैं. कीर्तन की यह शैली अपेक्षाकृत सरल है, और पूरी मंडली भक्तिपूर्वक गायन में भाग लेती है.”

बूम ने भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी से संपर्क किया है. उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.

उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो फरवरी 2019 का मुंबई में आयोजित कार्यक्रम का है. इसका अयोध्या से कोई सम्बन्ध नहीं है. 


Related Stories