मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लोगों से बातचीत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हार जाएगी.
बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है और शिवराज सिंह चौहान ने ठीक इसके उलट कहा था.
क्या बुज़ुर्ग ने अखिलेश यादव से कहा 'तुमने केवल मस्जिद बनवाई, नहीं देंगे वोट'? फ़ैक्ट चेक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 फ़रवरी को द्वाराहाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए उत्तराखंड में थे. राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है. वायरल वीडियो इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में शिवराज सिंह चौहान एक शख्स को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति के बारे में बता रहे हैं.
कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई."
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर से इसी वीडियो को शेयर किया गया. कैप्शन में दावा किया गया कि "यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थिति की जानकारी देते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। "बीजेपी तो गई"
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "बिग ब्रेकिंग - भाजपा हार रही है यूपी, उत्तराखंड 2022 - शिवराज सिंह चौहान की सीक्रेट बात कैद हुई कैमरा मे। असलियत बोल कर घबराये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
कर्नाटका हिजाब विवाद: नहीं, यह छात्रा मुस्कान खान की तस्वीर नहीं है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और सुना. हमने पाया कि बातचीत में कहीं भी शिवराज सिंह चौहान ने यह नहीं कहा कि बीजेपी यूपी और उत्तराखंड में हार रही है.
वीडियो में बातचीत के अंश कुछ यूं हैं कि ..
व्यक्ति: आप उत्तराखंड से आएं हैं वहाँ का बताओ पहले यूपी उत्तराखंड का
शिवराज सिंह चौहान: यूपी में कोई संदेह नहीं है उत्तराखंड में भी बीजेपी है हाँ लेकिन थोड़ा मुक़ाबला है
इस दरमियान शिवराज सिंह चौहान वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहते हैं.
बूम को नवभारत टाइम्स और ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं, जिसमें कहा गया था कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'यूपी में बीजेपी की जीत में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी बीजेपी है... हां, वहां थोड़ा मुक़ाबला है'.
पत्रकार अनुराग द्वारी ने भी इसी वीडियो के साथ ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि "2-3 पहले जैत में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मप्र के मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने कहा यूपी में बीजेपी "निकल" जाएगी, उत्तराखंड में भी जिसका मतलब "जीतने" से था...हर दौर में राजनीतिक दल विचारधारा के हिसाब सो तोड़ें मरोड़ें समझ आता है लेकिन पत्रकार!"
आगामी चुनाव से जोड़कर सालभर पुराना पश्चिम बंगाल का वीडियो शेयर किया गया