HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश की मस्जिद में दान की राशि गिनने का वीडियो शिरडी साईं मंदिर का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज शहर में पगला मस्जिद की दान पेटी से निकली नगदी को गिनने का है. शिरडी साईं बाबा मंदिर से इसका कोई संबंध नहीं है.

By - Srijit Das | 14 Jun 2023 3:55 PM IST

सोशल मीडिया पर शिरडी साईं बाबा मंदिर का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग दान पेटी से रुपये निकाल कर बोरे में भरते और फिर एक जगह इकठ्ठा  कर कुछ मुस्लिम बच्चे रुपये को गिनते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह शिरडी साईं बाबा मंदिर के मुस्लिम प्रतिनिधियों को पैसे इकट्ठा करते हुए दिखाता है. दावे में यह भी कहा गया है कि शिरडी साईं बाबा मंदिर ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए दान देने से भी मना कर दिया है.

सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वास्तविक मानकर हिन्दुओं को शिरडी साईं बाबा मंदिर में दान देने पर कोसते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.  

बूम ने पाया कि वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज शहर का है, और 'पगला मस्जिद' नाम की एक मस्जिद के प्रतिनिधियों को चंदा इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शिरडी सांई की झोली में डाली गई हिन्दुओं की कमाई कहाँ जा रही है खुद ही देख लो ! इसको इतना वायरल करो कि देश के एक एक हिंदू तक पहुंचे जोकि आंखे होते हुए भी अंधे बने हुऐ हैं ?'



फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावे से कई यूज़र्स ने वीडियो को शेयर किया है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

यह वीडियो बूम को व्हाट्सएप टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भी प्राप्त हुआ.



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वीडियो में दिख रही बोरियों को ध्यान से देखा और उस पर बांग्ला टेक्स्ट लिखा हुआ पाया. इससे संकेत लेते हुए, हमने बंगाली में 'मस्जिद दान' जैसे शब्दों का उपयोग करके संबंधित कीवर्ड खोज की और पाया कि एक बांग्लादेशी फ़ेसबुक यूज़र ने 6 मई, 2023 को अपनी प्रोफ़ाइल पर यही वीडियो पोस्ट किया था.

यूजर ने वीडियो के साथ बांग्ला में कैप्शन लिखा है कि पगला मस्जिद की दान पेटी में 5 करोड़ 59 लाख बांग्लादेशी टका और हीरा मिला है. किशोरगंज की ऐतिहासिक पगला मस्जिद की आठ दान पेटियां चार महीने बाद खोली गई हैं. इस बार दान पेटियों में रिकॉर्ड 5 करोड़ 59 लाख 7 हजार 689 रुपये मिले। विदेशी सिक्के और सोने के आभूषण भी मिले हैं. एक डायमंड नॉकल मिला है. करीब 13 घंटे में 200 लोगों ने इस पैसे का हिसाब लगाया. शनिवार (6 मई) सुबह 8 बजे दानपेटी खोली गई.

Full View


आगे बूम ने किशोरगंज की पगला मस्जिद में दान से सम्बंधित बांग्लादेशी समाचार रिपोर्टों की खोज की और 6 मई, 2023 को अपलोड किए गए समान दृश्यों वाले 'जागो न्यूज़' का एक समाचार बुलेटिन पाया.

Full View


समाचार बुलेटिन में कहा गया है कि पगला मस्जिद की दान पेटी में लगभग 5.5 करोड़ बांग्लादेशी टका का भारी दान प्राप्त हुआ था.

इस घटना के बारे में 6 मई, 2023 की 'कालेर कंठो' की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि, "118 दिनों के बाद, किशोरगंज की पगला मस्जिद का संदूक खोला गया, जिसमें आठ दानपेटी और 19 बोरी नगदी मिली, जो आश्चर्यजनक रूप से 55.9 मिलियन टका थी. इस राशि ने मस्जिद के लिए पिछले सभी धन उगाहने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया"

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "दान का उपयोग करने के लिए उपायुक्त मोहम्मद अबुल कलाम आज़ाद, जो पगला मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने मस्जिद को अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक इस्लामी परिसर बनाने की योजना की घोषणा की है. यह परिसर 60,000 लोगों के एक साथ प्रार्थना करने की क्षमता के साथ भक्तों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा. परियोजना की अनुमानित प्रारंभिक लागत 115 करोड़ रुपये है, और इस पर काम शुरू हो चुका है. एक बार प्रारंभिक कार्य पूरा हो जाने के बाद, मुख्य निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. दान की गई धनराशि अब एक बैंक में जमा की जा रही है."

इसके अतिरिक्त, बूम ने श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक प्रतिनिधि से संपर्क किया जिन्होंने पुष्टि की कि ट्रस्ट ने राम मंदिर के निर्माण में योगदान या धन नहीं दिया है.

ओडिशा के कांग्रेस विधायक और उनकी पत्नी का वीडियो ग़लत दावे से वायरल

Tags:

Related Stories