फैक्ट चेक

डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते शशि थरूर का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि शशि थरूर का यह वीडियो सितंबर 2024 का है. वह न्यूयार्क में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

By -  Rohit Kumar |

26 May 2025 5:07 PM IST

Shashi Tharoor speaking against Donald Trump Old video shared as recent

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का संदेश देने के लिए पांच देशों के दौरे पर हैं. इसी संदर्भ में उनका एक पुराना वीडियो इस दावे से वायरल है कि शशि थरूर ने अमेरिका में रहते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को असभ्य और शिष्टाचारहीन कहा है.

बूम ने पाया कि यह वीडियो सितंबर 2024 का है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के न्यूयार्क संस्करण में शशि थरूर ने यह टिप्पणी की थी कि अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप में राजनीतिक गंभीरता, बौद्धिक क्षमता और राष्ट्रनेता जैसी गरिमा की कमी दिखाई देती है.

उस समय जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति थे. जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर 2024 में जीत हासिल कर जनवरी 2025 में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने दुनियाभर में आतंकवाद के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस नीति और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों में भेजा. इन्हीं में से एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शशि थरूर कर रहे हैं. यह ग्रुप अमेरिका और गुयाना का दौरा कर चुका है और पनामा, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा पर है.

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय, मीडिया और थिंक टैंक से बातचीत के दौरान शशि थरूर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने नई नीति अपनाई है. अगर पाकिस्तान की धरती से भारतीय नागरिकों पर हमला होता है तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की और रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया. 

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्लास लेस, शिष्टाचारहीन और जिसकी कोई गरिमा नहीं है, बताया है. शशि थरूर ट्रंप को उसी भाषा में जवाब दे रहे हैं जो वह समझते हैं. मोदी जी भी सोच रहे होंगे, क्यों भेजा इसको मैंने डेलिगेशन में’.


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें एशिया सोसाइटी के इंस्टाग्राम पेज पर 24 सितंबर 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के लिए शशि थरूर के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी कोलैब किया गया है. 

पोस्ट के कैप्शन में जयपुर लिटरेशन फेस्टिवल (जेएलएफ) इंटरनेशनल के एक पैनल द्वारा भारतीय राजनीतिज्ञ और लेखक शशि थरूर से डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सवाल पूछने का जिक्र किया गया था. 


इसी से संकेत लेकर सर्च करने पर हमें जेएलएफ International के यूट्यूब चैनल पर 2 मई 2025 को शेयर किया इसका पूरा वर्जन मिला.

यह वीडियो 10 और 11 सितंबर 2024 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के न्यूयॉर्क संस्करण का है. 

JLF International के इंस्टाग्राम पेज पर 11 सितंबर 2024 को हुए इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की गई थीं जिसका शीर्षक था, 'Shashi Tharoor: A Man for All Seasons | Shashi Tharoor in conversation with Aroon Purie'


JLF International के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए कार्यक्रम के इस वीडियो में 12 मिनट 54 सेकंड से 14 मिनट 17 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.

Full View


इस कार्यक्रम में इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक अरुण पुरी शशि थरूर से तमाम विषयों पर बातचीत कर रहे हैं. 12 मिनट 35 सेकंड के टाइमफ्रेम पर अरुण पुरी शशि थरूर से कहते हैं, "आप ट्रंप के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप उनके लिए कोई ऐसा शब्द कह सकते हैं जो ज्यादा कूटनीतिक न हो?"

इसके जवाब में शशि थरूर कहते हैं, "मैं तो असभ्य कहने वाला था लेकिन लगा कि शायद वह ज्यादा अप्रिय या अशिष्ट लगेगा."

इसके आगे थरूर कहते हैं, "अगर व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए तो मुझे यह व्यक्ति उस गरिमा, शिष्टता और समझदारी का प्रतीक नहीं लगता जिसकी उम्मीद एक प्रतिष्ठित अमेरिकी नेता से की जाती है. अमेरिका में रहते हुए मैंने चार-पांच राष्ट्रपतियों से मुलाकात की है- बुश, क्लिंटन और ओबामा. और ये सभी चाहे रिपब्लिकन हों या डेमोक्रेट, एक खास राजनीतिक गंभीरता, बौद्धिक क्षमता और राष्ट्रनेता जैसी गरिमा लिए हुए थे जो मुझे इस व्यक्ति में बहुत कमजोर दिखाई देती है. यह मेरी निजी राय है."

Tags:

Related Stories