सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख़ खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह नारंगी रंग की शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये शाहरुख़ खान की रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'पठान' का दृश्य है और हिन्दू धर्म को बदनाम करने के लिए जेल में भगवा रंग की शर्ट के साथ दिखाया गया है. बॉलीवुड पर सवाल उठाते हुए कहा जा रहा है किस जेल में इस तरह के कपड़े पहने जाते हैं.
दरअसल, शाहरुख़ खान की 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'पठान' का एक गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज़ होते ही विवादों में घिर गया. गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के द्वारा पहने गए कपड़ों के रंग को लेकर दक्षिणपंथी यूज़र्स एवं कई राजनेता इसके बहिष्कार की अपील कर रहे हैं और फ़िल्म के रिलीज़ को रोकने की धमकी तक दे रहे हैं. इसी सन्दर्भ में वायरल तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' से सम्बंधित नहीं है बल्कि साल 2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'डॉन 2' का एक दृश्य है.
दूल्हे की जगह प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग? नहीं, वीडियो स्क्रिप्टेड है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,'वाह बोलीबुड की फर्जी चित्रण, लाल सिंह चड्डा में पागलों की भर्ती सेना में और पठान में जेल के कैदियों की ड्रेस भगवा रंग की. वाह ....और मीडिया इनसे सवाल भी नही करती फर्जी तथ्यों पर, किस जेल में सफेद की जगह भगवा होता हे, भारतीय सेना में कब मंद बुद्धि भर्ती होने लगे'.
फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी इसे शेयर किया है. जिसे यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे की पुष्टि के लिए 'पठान' फ़िल्म से सम्बंधित जो भी वीडियो उपलब्ध हैं उन्हें देखा. पठान फ़िल्म का टीज़र, ट्रेलर और गाने देखे लेकिन कहीं भी अभिनेता शाहरुख़ खान केसरिया शर्ट पहने नहीं दिखे.
इसके बाद वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 16 नवंबर 2017 का एनडीटीवी का एक आर्टिकल मिला जिसमें अभिनेता शाहरुख़ खान वायरल तस्वीर में दिख रही शर्ट जैसी ही शर्ट पहने हैं. तस्वीर को फ़िल्म 'डॉन 2' का एक दृश्य बताया गया है.
इसकी मदद से बूम ने यूट्यूब पर सर्च किया तो कई वीडियो मिलीं. 10 अप्रैल 2020 को अपलोड एक वीडियो मिला जिसे अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता शाहरुख़ खान के बीच 'डॉन 2' फ़िल्म का जेल का सीन बताया गया है. वायरल तस्वीर इस वीडियो के एक दृश्य से हू-ब-हू मिलती है.
एक्सेल इंटरटेनमेंट जो 'डॉन 2' फिल्म की आधिकारिक निर्माता कंपनी है, उसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 12 फ़रवरी 2021 को अपलोडेड ऐसा ही वीडियो मिला जिसे 'डॉन 2' फ़िल्म का बताया गया है. इस वीडियो में अभिनेता शाहरुख़ खान वायरल तस्वीर के सामान ही कपड़े पहने दिख रहे हैं. वायरल दृश्य के हू-ब-हू दृश्य वीडियो में 2 मिनट 27 सेकंड पर देखा जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस फिल्म के जेल के सीन मलेशिया की मलक्का जेल में फिल्माए गए हैं. मलेशिया की जेलों में कैदियों के अपराध की प्रवत्ति के अनुरूप ड्रेस कोड में कई रंग के कपड़े होते हैं. केसरिया रंग की ड्रेस भ्रष्टाचार के आरोप में पकडे गए कैदी को पहननी होती है. फ़िल्म में इस दृश्य की पृष्ठभूमि भी मलेशिया की ही है. 25 जनवरी को आने वाली 'पठान' फ़िल्म से इसका कोई संबंध नहीं है.
फ़ैशन डिज़ाइनर की तस्वीर को JNU से जोड़कर किया जा रहा फ़र्ज़ी दावा