लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के हवाले से एक कथित एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल है. इसमें लिखा है, 'Next PM Rahul Gandhi Confirm' (अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी, कंफर्म). सोशल मीडिया पर यूजर्स स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि शाहरुख खान ने भी बोल दिया है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फर्जी है. शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट से ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है.
एक एक्स यूजर ने लिखा, 'अब तो शाहरुख खान ने भी कह दिया कि राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.'
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए शाहरुख खान के एक्स हैंडल को खंगाला लेकिन हमें वहां कोई भी ऐसा पोस्ट नहीं मिला, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के पीएम बनने की बात कही हो. शाहरुख खान का आखिरी पोस्ट 29 मई 2024 का है जिसमें उन्होंने अपनी 'कोलकाता नाइट राइडर्स' टीम को आईपीएल 2024 जीतने की बधाई दी थी.
To my boys…. my team…. my champs….”these blessed candles of the night” …. My Stars…of KKR.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 29, 2024
I cannot do a lot of things and you cannot do them all either…but together we manage most of them. That’s what @KKRiders stood for. Simply being together. Beyond the ability and… pic.twitter.com/h6G6KwNc0C
इसके बाद हमने सोशल ब्लेड टूल पर शाहरुख खान के एक्स अकाउंट की पड़ताल की. इसके मुताबिक उन्होंने मई महीने में दो पोस्ट ही किए थे. सोशल ब्लेड एक सोशल मीडिया प्रोफाइल एनालिटिकल टूल है. इसकी मदद से डिलीट किए गए पोस्ट की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.
शाहरुख खान के एक्स हैंडल पर भी मई माह के केवल दो पोस्ट मिलते हैं. 18 मई 2024 को किए गए दूसरे पोस्ट (आर्काइव लिंक) में उन्होंने लोगों से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की थी. इसके अलावा कोई अन्य पोस्ट नहीं किया गया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 20 मई को मुंबई में वोटिंग थी, जिसके मद्देनजर शाहरुख ने यह पोस्ट किया था.
सोशल ब्लेड के रिजल्ट को शाहरुख के एक्स अकाउंट से किए गए पोस्ट से मिलान करने पर पता चलता है कि कोई पोस्ट डिलीट नहीं किया गया है.
इसके बाद हमने एक्स पर एडवांस सर्च के माध्यम से पड़ताल की. हमें पोस्ट से संबंधित कोई भी ऐसे रिप्लाई नहीं मिले जो किसी डिलीट की हुई पोस्ट को दिखाते हों. जैसा कि एक्स पर किसी पोस्ट को डिलीट करने के बाद उस पोस्ट पर किए गए रिप्लाई शो होते हैं.
इसके अलावा हमने इस दावे को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स भी खंगाली लेकिन हमें कोई भी ऐसी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. शाहरुख खान ने अगर किसी का समर्थन किया होता तो यह बड़ी खबर होती.