HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

अयोध्या यात्रा को जा रही वृद्ध महिला क्या शाहीन बाग की बिलकिस बानो हैं?

वायरल पोस्ट का दावा कि केजरीवाल की तीर्थ यात्रा योजना में शाहीन बाग की दादी भी अयोध्या यात्रा पर जा रही हैं. हमने बिलकिस बानो से बात की. जानिए सच क्या है.

By - Devesh Mishra | 12 Dec 2021 9:09 AM GMT

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें का एक सेट वायरल कर दावा किया जा रहा है कि शाहीन बाग़ की दादी बिलकिस बानो (Bilkis Bano) अरविन्द केजरीवाल सरकार की तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या दर्शन को जा रही हैं. वायरल तस्वीर में एक वृद्ध महिला ट्रेन की सीट पर बैठी दिख रही हैं जिनका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभिवादन कर रहे हैं.

नहीं, यह वीडियो सपा विधायक को पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते नहीं दिखाता

वायरल तस्वीरों के सेट में एक और तस्वीर भी है जिसमें एक वृद्ध महिला हाथ में लाठी पकड़े कमर से झुक कर चलती हुई दिख रही हैं. शाहीन बाग की दादी के नाम से ये सारी तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो पहले शाहीन बाग में थीं, बाद में किसान आंदोलन में गईं और और अब अयोध्या यात्रा पर जा रही हैं.

क्या महाराष्ट्र में साहित्य सम्मेलन की शुरुआत क़ुरान की आयतें पढ़कर हुई? फ़ैक्ट चेक

फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर कर एक यूज़र ने कैप्शन लिखा 'मिलिए दिल्ली के ठग की राष्ट्रीय भौजाई से। नहीं पहचाना नहीं? यह भौजाई शाहीन बाग में बिरियानी खा रही थी। किसान आन्दोलन में बादाम का हलवा खा रही थी और अब रामनामी ओढ़े अयोध्या की यात्रा भी कर रही है'.


(पोस्ट यहाँ देखें)

वायरल पोस्ट्स देखने के लिए यहाँ, यहाँ और यहां क्लिक करें.

ट्विटर पर भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है.

फ़ैक्ट-चेक

बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की सत्यता जानने के लिए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हालिया तीर्थयात्रा योजना से जुड़ी एक फ़ोटो है. इस तस्वीर को खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. लेकिन कहीं भी इस बात का ज़िक्र नहीं है कि ये वृद्ध महिला शाहीन बाग की दादी बिलकिस बानो हैं.

क्या अखिलेश यादव ने कसाब की फांसी रुकवाने के लिए याचिका पर साइन किया था? फ़ैक्ट चेक

ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, "कुछ दिन पहले अयोध्या जी में श्री रामलला के दर्शन किए तो मन में एक विचार आया, दिल्ली के अपने सभी बुजुर्गों को भी भगवान श्री राम के दर्शन कराउं, दिल्ली से अयोध्या के लिए आज तीर्थयात्रा की पहली ट्रेन को रवाना किया। ये मेरे लिए बेहद भावुक पल थे, सबकी यात्रा मंगलमय हो. जय श्री राम."

जनसत्ता ने तीर्थयात्रा योजना पर ख़बर बनाई और कवर इमेज में इसी तस्वीर का प्रयोग किया है. खबर के मुताबिक़ 3 दिसंबर को दिल्ली सरकार के खर्चे पर एक हज़ार यात्रियों से भरी ट्रेन अयोध्या में रामलला के दर्शन को रवाना की गई है. खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.


बूम ने वायरल दावे के संबंध में बिलकिस बानो से संपर्क किया. उनके बेटे मंज़ूर अहमद ने बूम को बताया कि ये दावा पूरी तरह ग़लत है और वायरल तस्वीर बिलकिस बानो की नहीं है. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो लंबे समय से घर पर ही हैं वो कहीं भी किसी भी यात्रा पर नहीं गई हैं.

फ़ैक्ट चेक : क्या किसान आंदोलन की यह बुज़ुर्ग महिला शाहीन बाग़ की 'दादी' है?

बूम ने दूसरी वायरल तस्वीर को पहले भी फ़ैक्ट-चेक किया था जब ये एक अन्य दावे से वायरल थी. हमने पाया था कि ये तस्वीर भटिंडा की महिला किसान मोहिन्दर कौर की है. बूम ने मोहिन्दर कौर से भी बात की तो उन्होंने कहा कि वो हाल फ़िलहाल में कहीं भी इस तरह की किसी भी यात्रा पर नहीं गई हैं.

हालाँकि बूम स्वतंत्र रूप से ये पुष्टि नहीं कर पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला दरअसल कौन है मगर हम ये पता लगाने में कामयाब रहे कि वो शाहीन बाग़ की महिला बिलकिस बानो नहीं हैं.

Related Stories