25 जनवरी को शाहरुख़ खान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फ़िल्म रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो को ‘पठान’ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग फ़िल्म के बारें में रिव्यू देते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि सिनेमाघरों से फ़िल्म देखकर बाहर निकले लोगों ने ‘पठान’ के बारें में काफ़ी नकारात्मक रिव्यू दिए.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल वीडियो के साथ शेयर किया गया दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो में लोग क़रीब चार साल पहले रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘ज़ीरो’ को लेकर रिव्यू दे रहे थे.
4 साल के बाद शाहरुख़ खान ने ‘पठान’ के ज़रिये बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. पठान को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान एक भारतीय ख़ुफ़िया एजेंट के रोल में हैं. फ़िल्म में शाहरुख़ खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मौजूद हैं. पठान रिलीज़ होने से पहले भी और रिलीज़ होने के बाद भी दक्षिणपंथी समूहों के निशाने पर हैं. रिलीज़ होने से पहले दक्षिणपंथी समूहों ने ऑनलाइन इस फ़िल्म के बॉयकॉट का ऐलान किया था तो वहीं रिलीज़ होने के बाद कई शहरों के सिनेमाघरों में दक्षिणपंथी समूहों से जुड़े लोगों ने फ़िल्म की स्क्रीनिंग को अवरुद्ध करने का प्रयास किया.
वायरल हो रहा वीडियो करीब 15 सेकेंड का है. वीडियो में एक व्यक्ति किसी मूवी को लेकर कुछ महिलाओं से सवाल करता है, जिसपर महिलाएं काफ़ी नकारात्मक रिव्यू देती हैं. साथ ही वीडियो में एक महिला अंग्रेज़ी में SRK Worst Movie भी कहती हुई सुनाई दे रही हैं.
वीडियो को ट्विटर पर अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ साझा किया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है “पठान की सार्वजनिक समीक्षा - दयनीय मूवी, शाहरुख की सबसे खराब मूवी". मूल अंग्रेज़ी कैप्शन में लिखा हुआ है, “Public Review of Pathaan- Pathetic Movie, SRK's WORST MOVIE".
कुछ वेरिफ़ाईड ट्विटर हैंडल ने भी वायरल दावों के साथ वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है.
वहीं फ़ेसबुक पर भी इस वीडियो को इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो से जुड़े पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो से जुड़े एक ट्विटर पोस्ट्स के रिप्लाई सेक्शन को देखना शुरू किया तो हमें एक यूज़र का रिप्लाई मिला, जिसमें उन्होंने वीडियो को शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘ज़ीरो’ का पब्लिक रिव्यू बताते हुए उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया था.
इसके बाद हमने अभी तक मिली जानकारी के आधार पर संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च किया तो हमें फ़िल्मीफ़ीवर नाम के यूट्यूब चैनल पर 21 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के करीब 2 मिनट 30 से हमें वही दृश्य देखने को मिले, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं. हालांकि वायरल वीडियो में वास्तविक वीडियो वाले दृश्य को फ़ास्ट फॉरवर्ड करके दिखाया गया है.
यूट्यूब पर मौजूद वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन के अनुसार फ़िल्मीफ़ीवर चैनल ने साल 2018 में रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘ज़ीरो’ को लेकर फ़िल्म देखकर निकले लोगों से उनकी प्रतिक्रिया पूछी थी. जिसपर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी. वीडियो में लोगों द्वारा रिव्यू दिए जाने के दौरान पीछे लगे ज़ीरो फ़िल्म के पोस्टरों को भी साफ़ साफ़ देखा जा सकत है.
बता दें कि ‘ज़ीरो’ फ़िल्म में शाहरुख़ खान के अलावा कैटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा ने भी एक्टिंग की थी. इस फ़िल्म को आनंद एल राय ने निर्देशित किया था.
इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो में लोग शाहरुख़ खान की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पठान’ को लेकर नहीं बल्कि चार साल पहले रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ज़ीरो’ को लेकर रिव्यू दे रहे थे.