HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पिता का अपनी बेटी से जबरन शादी करने का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसमें दिख रहे शख्स को एक दूसरे वीडियो में भी देखा जा सकता है.

By - Jagriti Trisha | 27 Jun 2024 1:04 PM GMT

सोशल मीडिया पर बाप-बेटी की कथित शादी का एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है एक शख्स ने अपनी ही बेटी से डरा-धमकाकर शादी कर ली. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है.

लगभग 15 सेकंड के इस वीडियो में अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ एक कम उम्र की लड़की को साड़ी और सिंदूर पहने देखा जा सकता है. वीडियो रिकॉर्ड करने वालों के पूछने पर वह बताती है कि 'ये मेरे पापा हैं...' आगे व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है. 'मैं उससे शादी करने को कह रहा था, नहीं करती तो मैं इसको किसी के हाथ में बेच देता... पैसे के लिए.'  

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन नामक एक वेबसाइट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे यूपी का बताया और लिखा, 'यूपी ! एक भाजपाई ने अपनी ही बेटी को डरा धमकाकर उससे विवाह कर लिया. बोला अगर मेरे साथ नहीं सोएगी तो तुझे किसी के हाथ बेच दूंगा.'


आर्काइव लिंक.

एक्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने इसके साथ लिखा, 'एक पिता अपनी ही बेटी को जबरदस्ती मजबूर कर रहा है खुद से शादी करने के लिए.'


आर्काइव लिंक.

 


फैक्ट चेक 

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने यूट्यूब पर वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें 'समय' नाम के यूट्यूब चैनल पर 4 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. लगभग 6 मिनट के इस यूट्यूब वीडियो में कुछ लोग पिता और बेटी की इस कथित शादी को रिकॉर्ड करते हुए उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं. वीडियो में वह इसके लिए उस व्यक्ति के साथ मारपीट भी करते देखे जा सकते हैं.

Full View

इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि वीडियो को एजुकेशनल पर्पस से बनाया गया है. आगे हमने चैनल को स्कैन किया तो पाया कि इसके ज्यादातर कंटेंट वायरल वीडियो जैसे ही हैं. 



इस दौरान हमें इस चैनल पर एक और वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाला व्यक्ति देखा जा सकता है. इस वीडियो का कॉन्सेप्ट भी लगभग वायरल वीडियो जैसा ही है. इसमें एक 20 साल की लड़की को अधेड़ उम्र के व्यक्ति से शादी करते हुए दिखाया गया है.   

Full View


हमने पाया कि इस चैनल पर अपलोड हुए अलग-अलग वीडियो में एक ही चेहरे दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड हैं और इन्हें वायरल करने के उद्देश्य से शूट किया गया है. नीचे वायरल वीडियो के व्यक्ति और अन्य वीडियो में मौजूद व्यक्ति की तुलना देखी जा सकती है.



Related Stories