स्कूली छात्रा का मुस्लिम व्यक्ति के साथ जबरन शादी का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सच नहीं है, स्क्रिप्टेड है. इसे 'हमर दरभंगा' नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शूट किया गया है.
सोशल मिडिया पर एक स्कूली छात्रा का एक अधेड़ उम्र के मुस्लिम शख्स के साथ जबरन शादी कराने का वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि एक हिंदू लड़की की जबरदस्ती एक मुस्लिम आदमी के साथ शादी कराई जा रही है.
बूम ने इन दावों को फ़र्जी पाया. असल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे 'हमर दरभंगा' नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है, जो खुद एक कॉमेडी चैनल क्लेम करता है.
दरअसल कई फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल वायरल होने लिए इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं. उनका दावा होता है कि वे जागरूकता फैलाने के लिए या मनोरंजन के लिए ऐसे वीडियोज बनाते हैं. लेकिन अक्सर उनके कंटेंट को बिना किसी संदर्भ के सोशल मिडिया पर निगेटिव तरीके से शेयर कर दिया जाता है. और खासकर एक धर्म विशेष को टारगेट करने के लिए इस तरह के कंटेट इस्तेमाल किया जाता है.
सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक एंगल से देख रहे हैं. एक हिंदू और नाबालिग लड़की की शादी जबरन एक मुस्लिम और अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ की जा रही है, इसे सच मानकर वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर सुधीर मिश्रा ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "यह मुल्ला कौन है? क्या कर रहा है? - इस युवा स्कूली छात्रा के साथ क्या हो रहा है? - क्या लड़की की मुल्ला से शादी करायी जा रही है? क्या कोई बता सकता है इस बारे में?"
इसी सेम कैप्शन के साथ और भी X यूजर्स ने विडियो को शेयर किया है. इसमें X के वेरीफाइड यूजर्स भी शामिल हैं. यहां, यहां देखें.
फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है.
फैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो में और भी तीन लोग मौजूद हैं, जो स्कूली छात्रा के साथ शादी के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं. वे लोग हिन्दू वेशभूषा में हैं और लड़की को उस कथित मुस्लिम से शादी करने के लिए मार रहे हैं, जिससे बूम को अंदेशा हुआ कि ये विडियो स्क्रिप्टेड है.
आगे हमने वायरल वीडियो से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. पर हमें ऐसी कोई हालिया न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ऐसी किसी घटना का जिक्र हो.
फिर हमने वीडियो के की-फ्रेम को निकालकर गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. इससे हमें यूट्यूब पर अपलोड किया हुआ मूल वीडियो का शॉर्ट्स मिला. 'हमर दरभंगा' नाम के यूट्यूब चैनल ने 28 अक्टूबर 2023 को इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, "गांव में कैसे शादी किया जाता है आप लोग खुद देख लो." इसमें वो मैथिली भाषा में बोलते दिख रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 543K लोगों ने पसंद किया है. इसके कमेंट सेक्शन ऐसे कंटेट की वजह से बहुत से लोगों ने ट्रोल भी किया है.
हमने इस यूट्यूब चैनल को स्कैन किया तो पाया कि इसके कुल 282K सब्सक्राइबर्स हैं. और यह इसी तरह के कंटेंट बनाता है. हमें इस दौरान कई सारे वीडियोज मिले, जिसमें जबरन शादी कराया जा रहा है. हमें स्कूली छात्रा के उस गेटअप में भी कुछ वीडियोज मिले, जिससे यह साफ होता है कि यह वीडियो असल में किसी घटना का नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है.
बूम ने स्पष्टीकरण के लिए चैनल से संपर्क करने की भी कोशिश की पर संपर्क नहीं हो पाया. इसलिए हम इस वीडियो के पीछे के उद्देश्य की पुष्टि नहीं कर सके.