एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और उसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते और सलमान खान से दूर रहने की बात करते नजर आ रहे हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक कि वायरल वीडियो फेक है. अभिनेता संजय दत्त ने लॉरेंस बिश्नोई को कोई धमकी नहीं दी है. इस वीडियो में संजय दत्त की मूल आवाज को हटाकर अलग से वॉइस जोड़ी गई है.
वायरल वीडियो में संजय दत्त को कहते हुए सुना जा सकता है, "देख लॉरेंस, बाबा सिद्दीकी के साथ तू जो किया, वह बहुत ही गलत किया. और एक बात, सलमान खान मेरा छोटा भाई जैसा है, उसके साथ तु कुछ भी गलत करेगा न तो ये बाबा तुझको नहीं छोड़ेगा. बस यह बात याद रखना."
गौरतलब है कि एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की बीते 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाद में इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक कथित फेसबुक पोस्ट के माध्यम से ली थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दावा किया था कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से नजदीकी की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'बिश्नोई जी आप ऐसे ही विकेट लेते रहें, आपको खुला समर्थन मिलता रहेगा. एक और बड़े विकट की आपसे उम्मीद है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म थ्रेड पर भी यह वीडियो वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो एडिटेड है
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें संजय दत्त के इंस्टाग्राम हैंडल पर 7 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया इसका मूल वीडियो मिला.
इसमें संजय दत्त दीवाली की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
इसमें संजय दत्त कहते हैं, "हेलो दोस्तों, मैं आप सभी को दिवाली की बहुत बहुत बधाई देता हूं. आपके लिए साल मंगलमय हो. आप फिट रहें, आप खुश रहें और अपने दोस्तों, परिवार और चाहने वालों के साथ त्योहार का आनंद लें." (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
इसके अलावा हमें यह वीडियो संजय दत्त के एक्स और फेसबुक अकाउंट पर भी मिला, जिसे 7 नवंबर 2018 को ही दिवाली की बधाई देते हुए अपलोड किया गया था.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो की जांच AI डिटेक्टर टूल Truemedia.org से की तो हमें वीडियो की वॉइस के एआई जनरेटेड होने की संभावना 97.3 फीसदी बताई गई.
इसके अलावा AI डिटेक्टर टूल Truemedia.org से भी जांच करने पर वायरल वीडियो की वॉइस AI जनरेटेड होने की संभावना 98 फीसदी जताई गई.